न्यू ईयर जश्न को लेकर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की इस संबंध में मंगलवार को बैठक सम्पन्न

 भोपाल- साल 2020 बस अब जाने की ओर है, वहीं नए साल के स्वागत के लिए लोग तैयारियों में जुट गए है। इन सबके बीच कोरोना संक्रमण को नहीं भुलाया जा सकता है, इसके लिए प्रशासन ने कई सारी गाइडलाइन जारी की है। हालांकि इस बार नए साल के जश्न में थोड़ी खलल जरूर पैदा होने वाली है। नए साल के जश्न के लिए पब, बार, रेस्टोरेंट रात 12:30 बजे तक बंद करना होगा। अगर इसके बाद ये यह खुले मिलेंगे तो कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के लिए बता दें कि होटल संचालकों को तय समय तक मेहमानों को विदा करना होगा। जिला प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक, जिन होटलों में आयोजन होंगे, वे इस बात का ध्यान रखें कि देर रात तक कार्यक्रम न चलें। अगर इस बारे में कोई भी शिकायत मिलती है तो पुलिस इस पर कार्रवाई करेगी।

वहीं बीत दिन न्यू ईयर जश्न को लेकर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की इस संबंध में मंगलवार को बैठक भी हुई। जिसमें तय किया गया कि रात में वाहनों की चैकिंग भी की जाएगी। इस दौरान अगर कोई शराब पीकर वाहन चलाते या हुड़दंग करते पाया गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। राजधानी के प्रमुख मार्गों और चौराहों पर प्वाइंट बनाए जाएंगे। इसके अलावा अधिकारी भी विभिन्न आयोजन स्थलों पर अपनी नजर बनाए रखेंगे।


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल