ओबैदुल्लागंज सारू-मारू की गुफाओ में तृतीय बुद्ध मेले का आयोजन संपन्न ।


 ऋषभ यादव

ओबैदुल्लागंज( सं):- बुधनी ब्लॉक के पान गुराडिया नकटी तलाई गांव के समीप स्थित सारू मारू की गुफाओ में तृतीय बुद्ध मेले का आयोजन किया गया। बौद्ध गुफाओं की उपेक्षा को देखते हुए अनुयायियों ने मेले का आयोजन किया सारू-मारू की गुफाएं बुद्ध कालीन है यह गुफाएं करीब 50 एकड़ क्षेत्र में फैली है यहां करीब 25 से अधिक प्राचीन कालीन स्तूप बने हुए।कार्यक्रम में बौद्ध भिक्षु संघ ने त्रिशरण पंचशील कराए साथ ही पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । अतिथियों द्वारा सारू-मारु बौद्ध स्थल के ऐतिहासिक महत्व को बताया गया। उन्होंने कहा कि,यह सम्राट अशोक के राज्य काल के पहले की गुफाएं  हैं यहां सम्राट अशोक सम्राट बनने के बाद आए थे जिसके शिलालेख सांची में सुरक्षित रखे गए हैं बुधनी का बुद्ध काल में नाम बुध नगरी था बुधनी के पास तालपुरा नामक स्थान पर भी बौद्ध स्तूप निर्मित हैं।आयोजन समिति के अध्यक्ष  डॉ बीएस बगाना ने बताया कि, प्राचीन स्थल होने के बाद भी प्रशासन ने द्वारा उक्त स्थल पर पानी,बिजली, आवागमन के लिए सड़क की व्यवस्था नहीं की गई।हम यह कार्यक्रम प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए कर रहे हैं।स्थल के जीर्णोद्धार की आवश्यकता है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूज्य भंते जी, मोतीलाल आलम चंद ल,तहसीलदार कमलेश बौद्ध, प्रदेश संयोजक राष्ट्रीय बौद्ध महासभा धन रतन सोनकुवर,भारतीय बौद्ध महासभा रायसेन जिला अध्यक्ष  एवं अंबेडकर बुद्धिस्ट चैरिटेबल सोसायटी के अध्यक्ष  सुनील सेरिया सचिव अमित श्रीवास्तव जनपद सदस्य सुनील बाल्मीकि, अनिल बारवे कई अनुयायी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विक्रम विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के प्रमुख डॉ रामकुमार अहिरवार जी द्वारा लिखी पुस्तक बौध्द की पूजा पद्धति का विमोचन किया गया।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल