औबेदुल्लागंज कृषि उपज मंडी प्रांगण में धान से भरी ट्राली में हुई चोरी। विशनखेड़ा का किसान लाया था उपज बेचने,चोरों ने किया हजारों के माल पर हाथ साफ।


 

 ऋषभ यादव

औबेदुल्लागंज(सं):-औबेदुल्लागंज कृषि उपज मंडी समिति प्रांगण में धान बेचने आये एक किसान की भरी ट्राली से धान चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। ग्राम विशनखेड़ा निवासी जसकरण राजपूत पिता शेषराम राजपूत की धान से भरी हुई ट्राली में से हजारों रुपये की धान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है।किसान जसकरण राजपूत ने उक्त चोरी के संबंध में मंडी प्रशासन के साथ,थाना औबेदुल्लागंज और अनुविभागीय कार्यालय गौहरगंज को चोरी की सूचना के संबंध में लिखित शिकायती आवेदन कार्यालय में प्रस्तुत किया।घटना के संबंध में जसकरण राजपूत ने बताया कि,वह बीती दिनांक 28 तारीख को ग्राम से अपनी ट्राली को भरकर कृषि उपज मंडी प्रांगण में लेकर आया,उसने अपनी ट्राली मंडी सेड क्रमांक 3 पर शाम के वक्त लाकर खड़ी की। मंडी गेट पर ट्राली की प्रवेश पर्ची 195/39 प्राप्त कर उसे उक्त स्थान पर खड़ा कर दिया। वह पर्ची लेने के बाद ट्राली खड़ी करके खाना खाने चले गया था,उसी बीच ट्राली में से किसी ने 20 कुंटल के लगभग धान जो ट्राली में भरी हुई थी पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई।जसकरण द्वारा अज्ञात चोर को पकड़ने और चोरी की घटना की तहकीकात के लिए शिकायती आवेदन विभिन्न संबंधित विभागों को दिए गए


उक्त चोरी की घटना के संबंध में मंडी प्रांगण में आये पूर्व मंडी समिति सदस्य परेश नागर ने बताया कि,मामले के संज्ञान में आने पर ओर प्राथमिक तहकीकात पर पता चला है कि,किसान द्वारा ट्राली को भरकर मंडी में प्रवेश करवाया गया।चोरी के संबंध में मंडी समिति ओर किसान द्वारा पुलिस और समिति को आवेदन दिया गया है।जिसकी जांच होनी चाहिए।इसके साथ ही मंडी परिसर में सेडो के पास ओर मुख्य स्थानों पर सिक्योरिटी कैमरे ओर निगरानी तंत्र को मजबूत किया जाना चाहिए जिससे किसी अन्य किसान का आर्थिक नुकसान न हो,चोरी की घटना से मंडी समिति की लचर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होते है जिसको दुरुस्त किये जाने की मांग किसानों द्वारा की गई।वही किसान द्वारा आवेदन में आर्थिक नुकसान की भरपाई और चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों को जल्द पकड़े जाने की बात कही।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल