दीव के समुद्र तट पर टहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद* राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का चार दिवसीय दीव दौरा सम्पन्न दमण.


 कुलदीप मोर्य।              अंजना मिश्रा

सूरत संवाददाता           गुजरात ब्यूरो प्रमुख

महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को संघ प्रदेश दीव से वापस दिल्ली लौट गए और उनका चार दिवसीय दीव दौरा सम्पन्न हो गया। इससे पूर्व उन्होंने सुबह में दीव के समुद्र तट की सैर की और हल्का-फुल्का व्यायाम तट पर किया। इसके बाद वे सपत्नीक दीव से राजकोट और राजकोट से दिल्ली हवाई मार्ग से लौट गए। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व उनकी पत्नी सविता कोविंद 25 दिसम्बर को चार दिवसीय दीव दौरे पर आए थे। दीव दौरे के दौरान उन्होंने कई नई परियोजनाओं का शिलान्यास किया और कई भवन, स्मारक के उद्घाटन किए। इसमें साउदवाड़ी स्कूल भवन, दीव शहर में 1.3 किमी लंबे हैरीटेज वॉक-वे, हैरीटेज स्थल झांपा और मार्केट परिसर का संरक्षण, फोर्ट रोड स्थित सब्जी और फल मार्केट का उन्नतिकरण, दीव के समग्र शहरी एवं ग्रामीण क्षैत्रों में नगरपालिका की एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली आदि शामिल रहे। इसके अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दीव प्रवास के पहले दिन जलंधर में नवनिर्मित सर्किट हाउस का लोकार्पण किया और मलाला ऑडिटोरियम हॉल में आईआईआईटी, वड़ोदरा के पहले डिजीटल शैक्षणिक कार्यक्रम का उद्घाटन भी किया। दीव में आईएनएस खुखरी स्मारक का उद्घाटन भी राष्ट्रपति ने किया। वहीं, सोमवार को दिल्ली रवाना होने से पहले वे दीव के घोघला समुद्र तट पहुंचे और वहां हल्का-फुल्का व्यायाम किया और बाद में राजकोट से दिल्ली के लिए लौट गए।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल