पीएनबी के साथ 3.60 करोड़ की कैश क्रेडिट धोखाधड़ी* - *महिला समेत पांच के खिलाफ मामला दर्ज, एक गिरफ्तार*


सूरत. पंजाब नेशनल बैंक की मजूरागेट शाखा के साथ 3.60 करोड़ रुपए की कैश क्रेडिट धोखाधड़ी करने के आरोप में क्राइम ब्रांच ने एक महिला समेत पांच जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक पांडेसरा महादेव कॉम्प्लक्स निवासी राजेश गोयल, वेसू सनराइज रेजिडेंसी निवासी हरीश गोयल, पाल एलपी सवाणी रोड वासु पूज्य अपार्टमेंट निवासी अजय भूतड़ा, सिटीलाइट देव प्रयाग अपार्टमेंट निवासी सुरेश गोयल व पाल एलपी सवाणी रोड नक्षत्र हाइट्स निवासी नेहा जैन ने मिल कर नियोजित साजिश के तहत पंजाब नेशनल बैंक की मजूरागेट शाखा के साथ धोखाधड़ी की।

नियोजित साजिश के तहत आरोपियों ने अपने कपड़े के कारोबार के लिए बैंक अलग अलग फर्मो के नाम पर 2016 में कैश क्रेडिट शुरू की और वेसू वेस्ट फिल्ड स्क्वेर में तीसरी मंजिल पर 104 नम्बर की दुकान गिरवी रखी। नेहा जैन भी उनकी गैंरटर बन कर इस साजिश में शामिल हुई। 2019 के सितम्बर माह तक उन्होंने व्यापारिक लेनदेन जारी रखे।

उसके बाद कैश क्रेडिट के 3.60 लाख रुपए का कपड़े का स्टॉक गायब कर दिया और अपनी दुकान तथा घरों को ताला लगा कर फरार हो गए। इस संबंध में बैंक प्रबंधक बलदेव सवाणी ने क्राइम ब्रांच की आर्थिक अपराध शाखा में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पुलिस ने इस मामले में अडाजण शंखेश्वर हाइट्स निवासी अजय भूतड़ा को गिरफ्तार किया है।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल