बारडोली में सात बेटियों ने 15 घंटे तक की रिवर्स स्केटिंग* *रिवर्स स्केटिंग का बनाया रिकॉर्ड, इससे पूर्व आठ घंटे का था रिकॉर्ड*


 

कुलदीप मोर्य।              अंजना मिश्रा

सूरत संवाददाता           गुजरात ब्यूरो प्रमुख

बारडोली. सूरत जिला की बारडोली में सात बेटियों ने 15 घंटे तक बारी-बारी से रिवर्स स्केटिंग रिले कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। 7 से 12 साल की लड़कियों के इस कीर्तिमान को हाई रेंज वल्र्ड रेकॉर्ड में दर्ज करने का दावा किया गया है।

बारडोली के महेश देवनाथ ने बताया कि हाई रेंज वल्र्ड रेकॉर्ड के लिए रविवार को बारडोली के सर्वोदय नगर सोसाइटी के हॉल में रिवर्स स्केटिंग का आयोजन किया गया। स्पर्धा में 7 से 12 वर्ष की आयु की लड़कियों ने बारी-बारी से 15 घंटे तक रिवर्स स्केटिंग की।

आयोजकों के मुताबिक रविवार सुबह आठ बजे से रिवर्स स्केटिंग शुरु हुई, जो रात 1 बजे पूर्ण हुई। 15 घंटे तक एक के बाद बच्चियों ने रिवर्स स्केटिंग की। रिकॉर्ड की शुरुआत करते समय सिर्फ 12 घंटे का ही रिकर्ड करने का निर्णय किया गया था, लेकिन शाम आठ बजे के बाद भी लड़कियों का उत्साह देखते हुए रात 11 बजे तक यह आयोजन चला। इस तरह बच्चियों ने लगातार 15 घंटे रिवर्स स्केटिंग कर नया कीर्तिमान तय किया। आयोजक ने बताया कि इससे पूर्व आठ घंटे का रिकॉर्ड था, जिसे तोडक़र बच्चियों ने अपने नाम कर लिया।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल