सूरत में फिर से हालात होने लगे बदतर,

Anjanà Mishra

 सूरत- गुजरात में अहमदाबाद के बाद सूरत में भी एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। चिंता की बात है कि रोज केस बढ़ रहे हैं। मौतें भी 3 से 4 होने लगी हैं। स्थिति एक बार फिर से पहले जैसी बनने लगी है। 62 दिन बाद शुक्रवार को कोरोना के 299 नए संक्रमित मिले। इससे पहले 25 सितंबर को 300 नए केस आए थे। वहीं 51 दिन बाद कोरोना से 4 मरीजों की मौत हुई। पिछली बार 6 अक्टूबर को 4 मौतें हुई थीं।

अनकंट्रोल: शुक्रवार को रांदेर जोन में सबसे ज्यादा केस, अठवा दूसरे नंबर पर

अनलॉक के बाद अठवा जोन में कोरोना के मामलों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई। रांदेर जोन में कोरोना कंट्रोल हो गया था, लेकिन अब फिर से वहां मामले बढ़ने लगे हैं। शुक्रवार को रांदेर में सबसे ज्यादा 43 नए मामले सामने आए। उसके बाद 42 मामले अठवा जोन से आए। नए मामलों में शुक्रवार को अठवा जोन दूसरे स्थान पर रहा। हालांकि कुल केस में अब भी वह पहले स्थान पर है। अठवा जोन में अब तक 6045 पॉजीटिव केस आ चुके हैं, जबकि रांदेर में अब तक 4695 मामले आए हैं।

एक्शन में मनपा: शनिवार-रविवार को भी कार्यालय खुले रखने का निर्णय

चिंता की एक और बात है कि अब सिरदर्द और कमर दर्द वाले मरीज भी कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। शहर में कोरोना की गंभीर होती स्थिति को देखते हुए मनपा एक्शन में आ गई है। शुक्रवार को मनपा कमिश्नर बंछानिधि पाणी ने हीरा उद्यमियों के साथ बैठक कर कोरोना कंट्रोल के लिए आवश्यक सुझाव दिए। इसके अलावा महानगरपालिका ने संक्रमण पर नियंत्रण पाने के लिए अपने सभी कार्यालय शनिवार और रविवार को भी खुले रखने का निर्णय लिया है। छुटटी के दिन भी अधिकारी-कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।

चार में से तीन बुजुर्गों की मौत सभी गंभीर हालत में भर्ती हुए थे

गोडादरा निवासी 64 साल के बुजुर्ग को 10 नवंबर को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। भागल निवासी 88 साल के बुजुर्ग को 16 नवंबर को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उधना निवासी 40 साल के युवक को 21 नवंबर को स्मीमेर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसी तरह अडाजण निवासी 68 साल के बुजुर्ग को 21 नवंबर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इन सभी की शुक्रवार को मौत हुई।

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल