औबेदुल्लागंज वीर सावरकर महाविद्यालय की वरिष्ठ शासकीय सेवक रेखा शर्मा ने ली स्वेच्छिक सेवानिवृत्त। विदाई के भावुक पलो में स्टॉफ की आंखे हुए नम,स्वास्थवर्धक जीवन की कामना।

औबेदुल्लागंज(सं):-नगर औबेदुल्लागंज के शासकीय वीर सावरकर महाविद्यालय की वरिष्ठ शासकीय सेवक रेखा शर्मा मैडम द्वारा आज शासकीय महाविद्यालय के प्रशासनिक कार्यों से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली गई।वर्तमान में रेखा शर्मा मैडम जी सहायक ग्रेड-2 अधिकारी के रूप में कालेज प्रशासन में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही थी।जिनकी कर्मठता को देखकर सभी कर्मचारी उत्साह से भर जाते थे। आपको बता दे,रेखा शर्मा मैडम ने शासकीय सेवा में 33 वर्ष पूर्ण कर लिए थे,उन्होंने इस शासकीय सेवा की शुरुआत वर्ष 1987 में होशंगाबाद बाबई कालेज की थी।इसके बाद वह स्थानांतरित होकर सन 1995 में ओबैदुल्लागंज के कालेज में पदभार ग्रहण किया था। वे निरंतर 25 वर्षों तक वह इस महाविद्यालय परिवार का हिस्सा रही और उन्होंने यही से सेवानिवृत्त ली।श्रीमती शर्मा ने बताया कि,कालेज से विदाई लेने का पल बहुत ही भावुकता भरा क्षण था।इतने वर्ष तक महाविद्यालय का हिस्सा रही जिससे एक अपनापन का लगाव था।नगर औबेदुल्लागंज के पुराने से लेकर वर्तमान समय तक सभी छात्रों,कमर्चारियों का हमेशा सहयोग मिलता रहा।।उनकी विदाई कार्यक्रम के मौके पर महाविद्यालय परिवार के समस्त अधिकारी कर्मचारी,मौजूद रहे,जिन्होंने बहुत ही नम आंखों से मंद मुस्कान से विदाई प्रदान की।मेडम के विदाई के समय सभी इन उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर अपने शब्दों में वक्तव्य दिया,मैडम का व्यवहार बहुत ही सहज, सरल,सौम्य और मृदुभाषी रहा है।वह हमेशा ही विद्यार्थियों की मदद करने के लिए तत्पर रही चाहे विद्यार्थियों की फीस हो,विद्यार्थियों की एडमिशन संबंधी कोई जानकारी या अन्य प्रशासनिक परेशानी जिसका समाधान उन्होंने तत्परता से किया।इस।अवसर पर कालेज प्रचार श्री एसडी मिश्रा,उषा प्रधान मेडम,कार्यालयीन कमर्चारी, अनस सर,कर्मचारी मनोज आदि मौके पर मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल