सीरो सर्वे के चाैंकाने वाले आंकड़े:भाेपाल में 4.35 लाख लोग संक्रमित होकर ठीक हो चुके, इंदौर में 2.33 लाख लोग

एक दिन पहले सामने आए भाेपाल के सीरो प्रिवलेंस स्टडी (सीरो सर्वे) के नतीजाें में एक चाैंकाने वाला तथ्य है। वाे ये कि यहां के लाेगाें का इम्न्युनिटी पावर और एंटीबाॅडी का स्तर इंदाैर के मुकाबले दाेगुने के करीब हैं। एक माह पहले हुए इंदाैर के सीराे सर्वे में पता चला था कि वहां एंटीबाॅडी संक्रमण दर 7.72 फीसदी है यानी करीब 2.33 लाख लाेगाें में एंटीबाॅडी बन चुकी है या यूं कहें कि इतने लाेगाें काे काेराेना हाे चुका है, लेकिन इनमें से ज्यादातर काे पता ही नहीं चला। भाेपाल में यह दर 18.2 फीसदी मिली यानी 4.35 लाख लाेग संक्रमित हाेकर ठीक भी हाे गए।


 


इस का हिस्सा रहे गांधी मेडिकल कॉलेज के प्रिवेंटिव कम्युनिटी मेडिसिन के प्रमुख डॉ. डीके पाल का कहना है कि इंदाैर में एक माह पहले सैंपलिंग हुई थी, यदि वहां दाेबारा सर्वे सैंपलिंग हाे ताे एंटीबाॅडी की स्थिति भाेपाल जैसी हाेगी। फिलहाल स्टडी बताती है कि इंदाैर के मुकाबले भाेपाल के ज्यादा लाेग संक्रमित हुए और जल्दी ठीक भी हाे गए। यानी उनका इम्न्युनिटी पावर इंदाैर से काफी बेहतर है।


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल