सलकनपुर मार्ग केशलवाड़ा के नजदीक गांव नंदोरा बना धार्मिक आस्था का केंद्र। महुए वाली माता से आशीर्वाद लेने आ रहे दूर-दूर से श्रद्धालु।

औबेदुल्लागंज(सं):- जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पंचायत गौतमपुर कॉलोनी के गांव केसलवाड़ा के नजदीक गांव नंदोरा बीते कुछ दिनों से धार्मिक आस्था का केंद्र बन गया है।इस गांव में लोग धार्मिक विश्वास को लेकर दूर-दूर से आ रहे है।गांव में पहुँचने पर ज्ञात हुआ कि,यहां एक महुए के पेड़ को ग्रामीणों ने दैवीय शक्ति का केंद्र मान लिया है।ग्रामीणों का विश्वास है कि,बीती अमावस्या को यहॉ देवी प्रकट हुई थी और नाग-नागिन का जोड़ देखा गया था जो पेड़ में समा गया।वही गांव की एक महिला को उसकी शक्ति मिली है।इन्होंने इसे महुआ वाली मैया और महुआ वाले बाबा से पुकारना प्रारंभ कर उसको पूजना प्रारंभ कर दिया। धार्मिक आस्था का केंद्र बने महुए के पेड़ के नीचे एक चबूतरा भी बना दिया गया है, जहां पर आने-वाले धार्मिक श्रद्धालुओं फूल,चढ़ावा,अगरबत्ती लगाने लगे है ओर समस्याओं से मुक्ति के लिए इस पेड़ की परिक्रमा भी लोग बड़ी ही श्रद्धा से कर रहे है। लोगों का विश्वास है कि,इस चमत्कारिक पेड़ से लोगो को लाभ मिल रहा है।दिवटिया ग्राम के युवा नेता परेश नागर ने बताया कि,बीते कुछ दिनों से यहॉ आवाजाही बढ़ गई है पता करने पर मालूम हुआ कि,लोग भारी संख्या में यहॉ आकर मनोती मांगने के साथ तकलीफों से छुटकारे के लिए आने लगे है,वही कोरोना को देखते हुए लोगो की भीड़ से बीमारी का खतरा भी है।प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए। आने वाले भक्तों का मानना है कि,मैया घर की परेशानियां के साथ,हाथ पैरों की तकलीफ और आर्थिक परेशानियों से निजात दिला रही है।इस गांव में लोग भोपाल, मंडीदीप,रायसेन जिले के लोग बड़ी संख्या दर्शन करने आ रहे है।


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल