फेक वीडियो बनाकर सुशांत केस में घसीटा अरबाज खान का नाम, एक्टर ने लिया एक्शन

सुशांत सिंह राजपूत केस में कंगना रनौत ने मूवी माफिया और नेपोटिज्म कल्चर को एक्टर की मौत का दोषी ठहराया था. इसके बाद से ही बॉलीवुड के कई स्टारकिड्स को जबरदस्त हेट का सामना करना पड़ रहा है. कुछ स्टार्स ने तो कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कमेंट सेक्शन को ऑफ भी कर लिया है. करण जौहर और सलमान खान जैसे सितारों को भी इस मामले में काफी टारगेट किया गया. 


 


अब इस मामले में सलमान खान के भाई और एक्टर प्रोड्यूसर अरबाज खान ने कुछ फेमस और नॉन फेमस सोशल मीडिया यूजर्स के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है. दरअसल कुछ पोस्ट्स और ऑनलाइन वीडियोज के जरिए अरबाज को बदनाम करने का आरोप लगा है. इन पोस्ट्स में कहा गया है कि दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत की मौत के कनेक्शन में अरबाज की भी भागीदारी है. फेक पोस्ट में कहा गया कि सीबीआई ने सुशांत केस में अरबाज को अरेस्ट किया है


 


अरबाज ने बॉम्बे सिविल कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है. 28 सितंबर को कोर्ट ने विभोर आनंद और साक्षी भंडारी नाम के अभियुक्तों के खिलाफ एक अंतरिम आदेश दिया है जिसमें इन अभियुक्तों को तुरंत प्रभाव से ये बदनाम करने वाले पोस्ट्स हटाने का निर्देश दिया है. 


 


इस फेक पोस्ट में कहा गया है कि अरबाज को गिरफ्तार किया गया है और उन्हें सीबीआई की अनौपचारिक हिरासत में ले लिया गया है. इसके अलावा अरबाज या उनके परिवार के खिलाफ किसी भी तरह के अभद्र या अपमान करने वाला कंटेंट जिनमें पोस्ट्स, मैसेज, ट्वीट्स, वीडियो, इंटरव्यू जैसी चीजें शामिल हैं को हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मसलन ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब और अन्य माध्यमों से हटाने का निर्देश दिया गया है. 


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल