कृषि विश्वविद्यालय: PhD और स्नातकोत्तर में दाखिले के लिए अंतिम तारीख का ऐलान

रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में पीएचडी और स्नातकोत्तर में ऑनलाइन दाखिले की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी 18 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने प्रवेश की प्रक्रिया में बदलाव किए है।


 


इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय प्रबंधन से मिली जानकारी क अनुसार कॉमन इंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) नहीं होने के बाद भी प्रवेश दिया जाएगा। प्राप्तांकों के आधार पर अधिक उम्र वाले अभ्यर्थियों को पहले मौका दिया जाएगा। इससे पहले स्नातकोत्तर और पीएचडी में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा और काउंसिलिंग होती थी। विवि के सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों विवि की विद्यापरिषद में स्नातकोत्तर, पीएचडी में दाखिले को लेकर चर्चा हुई, जिसमें प्रवेश परीक्षा के बगैर दाखिला देने का निर्णय लिया गया। स्नातकोत्तर में स्नातक के अंकों के आधार पर और पीएचडी में और स्नातक के अंकों के आधार पर स्नातकोत्तर में प्रवेश दिया जाएगा।


 


इतनी सीटों के लिए प्रवेश


विश्वविद्यालय प्रबंधन के अनुसार शिक्षा सत्र 2020- 21 में विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा पीएचडी में 100 सीटों में, स्नातकोत्तर में 400 सीटों में और स्नातक में 2 हजार 300 सीटों में प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी हासिल करने के लिए छात्र विश्वविद्यालय के हेल्पलाइन नंबर पर अपनी समस्या बताकर उसका समाधान कर सकते है।


 


विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में शिरकत कर सकते हैं।


संजय नैय्यर, मीडिया प्रभारी, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल