कॉल पर परामर्श देने पर स्थिति साफ नहीं:भोपाल में कोरोना मरीजों के लिए प्राइवेट डॉक्टर की सुविधा देने की योजना खटाई में; डॉक्टरों का कहना- ऑर्डर स्पष्ट नहीं, समय आदि भी समस्या

भोपाल में होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए डॉक्टरों द्वारा परामर्श दिए जाने की सुविधा को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इस योजना से जुड़े डॉक्टरों का कहना है कि जो कहा गया, वह आदेश में नहीं आया। ऐसे में तो किसी का इलाज करना चुनौती हो जाएगा। इलाके भी स्पष्ट नहीं है। ऐसे में आदेश को दोबारा से सभी से बात करके स्पष्ट रूप से निकालना होगा। मुख्य सवाल है कि कौन क्या और कैसे करेगा? हालांकि कलेक्टर द्वारा दूसरे आदेश में साफ किया गया था कि डॉक्टरों को घर विजिट नहीं करना है।


 


एक दिन में दो मरीज देखने की बात कही थी


 


डॉक्टर जीडी तिवारी ने बताया कि ऑर्डर स्पष्ट नहीं है। मैंने सिर्फ दो मरीजों को घर जाकर देखने की अनुमति दी थी, लेकिन ऑर्डर में ऐसा कुछ नहीं लिखा। मरीज का घर खोजने से लेकर सुरक्षा के पूरा इंतजाम करके ही जाया जा सकता है। ऐसे में घर जाकर दो से ज्यादा मरीज देख पाना मुश्किल होगा। इसके अलावा हमने एक विजिट के 5 हजार रुपए फीस की बात कही थी, लेकिन ऑर्डर 750 रुपए का निकाला। फीस की तो कोई समस्या नहीं है, क्योंकि हमारी पहली प्राथमिकता मरीज को इलाज देना है, लेकिन डॉक्टरों की सहमति से ही ऑर्डर होना चाहिए। डॉक्टर बंसत श्रीवास्तव ने कहा कि घर पर विजिट करने की बात ही नहीं हुई है। सवाल यह उठता है कि यह सिस्टम कैसे काम करेगा।


 


सुविधा से ज्यादा परेशानी हुई


 


इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा जारी नंबरों के कारण भी लोग परेशान होते रहे। कुछ नंबर नेटवर्क कवरेज एरिया के बाहर थे, तो एक नंबर तो गलत तक जारी कर दिया। इसके कारण लोग परेशान होते रहे। कॉल लगने के बाद भी डॉक्टरों का कहना था कि घर जाकर देखने की सुविधा नहीं है।


 


यह सुविधा शुरू की


 


कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया ने भोपाल में कोरोना पेशेंट के लिए निजी डॉक्टर उपलब्ध कराने की योजना शनिवार से शुरू की है। इसमें मेडिकल एसोसिएशन द्वारा डॉक्टरों के नंबर जारी किए गए हैं। होम आइसोलेशन वाले संक्रमित मरीज इन डॉक्टर को कॉल कर सकते हैं। परामर्श लेने के लिए मरीज को 750 रुपए फीस देना होगा। लोग चाहते तो यहां से भी मदद ले सकते हैं।


 


इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा जारी नंबर


 


डॉक्टर का नाम मोबाइल नंबर


डॉ. सुदीप पाठक 9893837104


डॉ. गोपाल बटनी 9827055612


डॉ. हसमुख जैन 9425013786


डॉ. जी.डी. तिवारी 9425013786


डॉ. अतुल गुप्ता 9425674287


डॉ. मोहित सिक्का 9426178141


डॉ. राजीव मदन 9425302577


डॉ. बसंत श्रीवास्तव 9425018008


डॉ. नरेन्द्र चावलानी इनका नंबर गलत दिया


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल