करण जौहर को फंसा दोगे, तो तुम्हें छोड़ देंगे' - ड्रग्स केस में गिरफ्तार क्षितिज प्रसाद ने NCB पर लगाए आरोप

क्षितिज प्रसाद ने NCB पर लगाए आरोप


करण जौहर को फंसाने के लिए ब्लैकमेलिंग करने का लगाया आरोप


पिछले हफ्ते किया गया था गिरफ्तार


नई दिल्ली/मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की ओर से सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput Case) से जुड़े ड्रग्स मामले में पिछले हफ्ते गिरफ्तार किए गए फिल्म प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद (Kshitij Prasad) ने एजेंसी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. प्रसाद के वकील सतीश मानशिंदे ने रविवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में बताया है कि एजेंसी के अफसरों ने प्रोड्यूसर को 'परेशान और ब्लैकमेल किया'. वकील ने बताया कि क्षितिज प्रसाद को पूछताछ के दौरान करण जौहर और उनके टॉप के एक्ज़ीक्यूटिव्स को फंसाने के लिए जोर-जबरदस्ती की गई. वकील मानशिंदे ने प्रसाद के हवाले से कोर्ट में कहा, 'NCB के अफसरों ने कहा कि अगर में करण जौहर, सोमेल मिश्रा, राखी, अपूर्वा, नीरज या राहिल का नाम ले लूं तो वो मुझे छोड़ देंगे.'


बता दें कि पिछले हफ्ते एजेंसी ने क्षितिज को गिरफ्तार कर लिया था. उनकी ओर से उनके वकील ने बताया, 'अफसरों ने मुझसे झूठे आरोप लगाने को कहा कि वो (करण जौहर और उनकी टीम) ड्रग्स लेते थे. मैंने बहुत दबाव बनाए जाने के बाद भी उनकी बात नहीं मानी क्योंकि में इन लोगों को निजी तौर पर नहीं जानता हूं...और मैं किसी पर झूठे आरोप नहीं लगाना चाहता था.'


 


इस बयान में एक अफसर- समीर वानखेड़े- का नाम लिया गया है. मानशिंदे ने कहा है, 'समीर वानखेड़े ने क्षितिज से कहा कि चूंकि वो उनकी बात नहीं मान रहे हैं तो वो उन्हें सबक सिखाएंगे और वानखेडे़ ने क्षितिज से अपनी कुर्सी के पास जमीन पर बैठने को कहा और उनके चेहरे के सामने अपना जूतों वाला पैर रखकर कहा कि यह उनकी असली औकात है.' वकील ने बताया है कि वानखेड़े की इस हरकत पर वहां मौजूद दूसरे अफसर हंस रहे थे.


 


 


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल