हाथरस केस से जुड़े 10 वीडियो `सबूत`, क्या UP पुलिस छिपा रही है घटना का सच?

नई दिल्ली: भारतीय संस्कृति का सूत्रवाक्य है कि यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता. यानी जहां महिलाओं का सम्मान किया जाता है, वहां देवताओं का निवास होता है. हमारी परंपरा महिलाओं का सम्मान करना सिखाती है. लेकिन दुर्भाग्यवश 21वीं सदी के भारत में भी बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. हाथरस में 19 साल की लड़की से गैंगरेप की घटना ने देश को हिला कर रख दिया है. पीड़िता के साथ जिस तरह की बेरहमी की गई, उससे पूरे देश में आक्रोश है.


हम आपको हाथरस की घटना से जुड़े 10 एक्सक्लूसिव वीडियो सबूत दिखाएंगे, जो इस दिल दहलाने वाली वारदात के गुनहगारों का सच देश के सामने रखेंगे. इस वीडियो में पीड़ित लड़की की मां का दर्द है तो पुलिस प्रशासन का संवेदनहीन रवैया भी. इधर, हाथरस मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी से बातचीत की है. सीएम योगी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा, 'पीएम ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.' योगी सरकार ने मामले की जांच के लिए गृह सचिव की अध्यक्षता में SIT बनाई है. SIT में एक महिला अधिकारी भी शामिल होंगी. 


बता दें कि बीती रात गैंगरेप पीड़ित लड़की का अंतिम संस्कार किया गया. परिवार का आरोप है कि पुलिस ने बिना बताए अंतिम संस्कार कर दिया. युवती के साथ 14 सितंबर को चार लोगों ने हाथरस के एक गांव में सामूहिक बलात्कार किया था. उसे अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसकी हालत और खराब होने के बाद उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भेजा गया, जहां उसने मंगलवार को दम तोड़ दिया.


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल