भोजपुर में विधायक सुरेंद्र पटवा ने किया श्री विद्यासागर गौशाला का भूमिपूजन। मनेरगा के तहत बनेगा 69 लाख की लागत से भूसा एवं गाय शेड का।

औबैदुल्लागंज(सं)- संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महाराज की प्रेरणा से भोजपुर में विगत बीस वर्षों से श्री विद्यासागर गौशाला का संचालन किया जा रहा है और इसके अंतर्गत आज 200 से अधिक मूक पशु रहते हैं उनकी सेवा भोजपुर जैन मंदिर ट्रस्ट के द्वारा लगातार निस्वार्थ भाव से की जा रही है।विधायक श्री पटवा ने कहा कि, इस गो सेवा में लगे सभी लोग बधाई के पात्र है साथ ही कहा कि,उनके उत्साह देखते हुए अब मेरा भी प्रयास रहेगा कि इस श्री विद्यासागर गौशाला को जिले ही नहीं प्रदेश में भी नंबर वन बनाया जाए उक्त बात भोजपुर में संचालित विद्यासागर गौशाला में मनरेगा के द्वारा 69लाख की लागत  से बनने वाले कॉउ शेड व भूसा शेड के शिलान्यास भूमि पूजन  के अवसर विधायक श्री सुरेंद्र पटवा ने कहीं।साथ ही कहा कि आने वाले समय में इस गौशाला के लिए जो भी प्रयास और जिस वस्तु की आवश्यकता होगी उसे पूर्ण किया जाएगा।इस अवसर पर श्री पटवा ने दीप प्रज्वलन कर चित्र का अनावरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया साथ ही उक्त शिलापट का भी लोकार्पण किया।वही मीसा बंदी ऋषभ जैन का सम्मान भी किया गया।कार्यक्रम के दौरान अपने स्वागत भाषण में समिति के वरिष्ठ अमिताभ मनिया ने यहां संचालित श्री विद्यासागर गौशाला के बारे में विस्तार से बताया।


कार्यक्रम के दौरान समिति के द्वारा मंचासीन सभी सदस्यों का तिलक माला पहनाकर सम्मान किया गया।कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त करते हुए कमेटी के सदस्य राजीव जैन ने सभी लोगों से अपील कि इस गौशाला में 1501 रुपये की राशि से एक दिनी गो ग्रास के सदस्य बनाए जा रहे हैं जिस में सहभागिता कर उक्त गौशाला में सहयोग करने की अपील की जिस पर विधायक पटवा ने उपस्थित सभी लोगों से कहा कि इस पुनीत कार्य में अपना तन मन धन से सहयोग कर मूक पशुओं की सेवा में भी अपना योगदान दें ।


कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल,किशोर रामानी,महंत शैलेंद्र गिरी,एसडीएम अनिल जैन,पशु चिकित्सा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर प्रकाश अग्रवाल मनरेगा के एसडीओ जितेंद्र अहिरवार,सब इंजीनियर एस आर्य नीटू जैन,हेमराज मीणा,संजय मीणा,मोहन पटेल मेंदुआ, भूपेंद्र नागर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्तिथ थे ।


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल