आठवले का शरद पवार को ऑफर- 'अगर शिवसेना नहीं तो एनसीपी आए एनडीए के साथ'

नई दिल्ली


महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना नेता संजय राउत की मुलाकात के बाद राज्य में सियासी हलचल तेज़ है। इस मुलाकात के ठीक अगले दिन राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने भी मुलाकात की जिसके बाद अटकलों का दौर और तेज़ हो गया है। इस बीच केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के सहयोगी दल आरपीआई के अध्यक्ष रामदास आठवले (Ramdas Athawale) ने कहा है कि महाराष्ट्र में शिवसेना को बीजेपी के साथ आ जाना चाहिए और अगर वो नहीं आते हैं तो एनसीपी चीफ शरद पवार को एनडीए से जुड़ना चाहिए।


 


दरअसल, बीते शनिवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीत मुलाकात हुई थी, जिसके बाद ही राजनीतिक कयासों का दौर शुरू हो गया था। हालांकि, बाद में खुद संजय राउत और देवेंद्र फडणवीस ने मुलाकात को लेकर सफाई दी थी कि बैठक में कोई राजनीतिक बातचीत नहीं हुई थी। इसके ठीक अगले दिन ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। अब केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के सहयोगी दल आरपीआई के अध्यक्ष रामदास आठवले ने एक नए समीकरण की ओर इशारा किया हैशिवसेना को सुझाया ये फॉर्म्यूला


आठवले यहीं नही रुके, उन्होंने शिवसेना को भी साथ के लिए न्योता दिया और कहा कि शिवसेना और बीजेपी अगर साथ मिलते हैं तो उद्धव ठाकरे को एक साल के लिए मुख्यमंत्री बनना चाहिए और बाकी तीन साल देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनना चाहिए।


'अगर शिवसेना नहीं तो शरद पवार आएं साथ'


बीजेपी और शिवसेना के साथ न आने की स्थिति में रामदास आठवले ने शरद पवार को बीजेपी के साथ आने का न्योता भी दे दिया। आठवले ने ट्वीट कर कहा कि अगर शिवसेना साथ आती है तो सरकार बनेगी। अगर शिवसेना साथ में नहीं आती है तो शरद पवार जी एनडीए में आने का विचार कर सकते हैं। अगर वह एनडीए में आते हैं तो यहां पर बीजेपी के साथ सरकार में रहेंगे और दिल्ली में भी उन्हें सत्ता का कोई बड़ा पद मिल सकता है। आठवले का मानना है कि शिवसेना बीजेपी के साथ है और शिवसेना नहीं आती है तो राष्ट्रवादी कांग्रेस को बीजेपी के साथ आना चाहिए और महाराष्ट्र में सरकार बननी चाहिए।



शरद पवार ने भी की थी उद्धव ठाकरे से मुलाकात


वहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच शनिवार की हुई मुलाकात के अगले ही दिन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी। यह मुलाकात महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना सांसद संजय राउत की बैठक के एक दिन बाद हुई थी। इसके बाद भी राजनीतिक कयासों का दौर शुरू हो गया।


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल