मध्यप्रदेश के कटनी में मकान की दीवार गिरने से चार मासूमों की मौत

मध्यप्रदेश के कटनी जिले में उमरियापान थाने के हतह आने वाली ग्राम पंचायत बम्हनी के बनहरा गांव में एक मकान की दीवार गिरने पर चार बच्चों की दबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है मकान की दीवार मिट्टी की थी।


 


हादसे के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है। जानकारी मिलने के बाद पुलिस और राजस्व अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच गई थी। जानकारी के मुताबिक उमरियापान थानांर्गत बनहरा में दोपहर करीब 3 बजे जेठू आदिवासी के घर की कच्ची दीवार सड़क की तरफ गिर गई। हादसे के वक्त सड़क पर चार बच्चे खेल रहे, जिनकी दीवार के नीचे दबने से मौत हो गई।


दीवार के मलबे से दबने वाले बच्चों के नाम सुहानी पिता मुकेश कोल (6) पिंकी पिता संतू कोल (8) ललित पिता संतू कोल (4), अन्नपूर्णा पिता शिवा कोल (8) है। हादसे के बाद तहसीलदार हरिसिंह धुर्वे, राजस्व निरीक्षक मोहनलाल साहू, पटवारी अनिल सोनी, एएसआई रविशंकर पांडे मौके पर पहुंच गए थे। बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरियापान भेजा गया है।


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल