कोरोना काल में शिवराज सरकार के लिए अमेरिका से आया 60 करोड़ का प्लेन खरीदना क्या जरूरी था

60 करोड़ के स्टेट प्लेन पर कांग्रेस ने उठाए सवाल


कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा ने किया पलटवार


पहली बार 2016 में आया प्लेन खरीदने का प्रस्ताव


 


मध्य प्रदेश में यूं तो कोरोना, किसान कर्ज माफी, फसल बीमा योजना और अपराध को लेकर कांग्रेस और सत्तारूढ़ दल भाजपा के बीच राजनीति होती रहती है, लेकिन अब इसमें 60 करोड़ के एक वीआईपी प्लेन की भी एंट्री हो गई है.


दरअसल, शिवराज सरकार के लिए मंगलवार शाम एक नया स्टेट प्लेन अमेरिका से भोपाल पहुंच गया है. करीब 60 करोड़ की कीमत का ये नया स्टेट प्लेन अत्याधुनिक सुविधाओं और टेक्नोलॉजी से लैस है, जो मध्य प्रदेश की किसी भी हवाई पट्टी पर उतर सकता है. इस नए स्टेट प्लेन में पायलट और को-पायलट समेत कुल 9 लोग सफर कर सकते हैं.


करीब 35 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ सकने वाला ये नया स्टेट प्लेन करीब 310 ktas यानी 574 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से उड़ सकता है. टेक ऑफ के लिए इसे 523 मीटर का ग्राउंड रोल चाहिए होता है, जबकि लैंडिंग के लिए 533 मीटर ग्राउंड रोल इस प्लेन के लिए बहुत है. इसलिए मध्य प्रदेश की ज्यादातर हवाई पट्टियों पर इसे उतरने या टेक ऑफ में समस्या नहीं होगी.


कांग्रेस ने उठाए सवाल


कोरोना महामारी के बीच 60 करोड़ के स्टेट प्लेन पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. यूपी कांग्रेस मीडिया सेल के ललन कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'मध्य प्रदेश राज्य के ऊपर 2 लाख 10 हजार करोड़ का कर्ज है. ये 60 करोड़ का क्राफ्ट विमान बीजेपी की शिवराज सरकार ने खरीदा है. बीजेपी सरकार द्वारा जनता के पैसों की बेकदरी और बर्बादी का अनुमान आप लगा सकते हैं.


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल