घटिया निर्माण। विशनखेड़ा गांव के प्रवेश द्वार पर बना यात्री प्रतीक्षालय कुछ ही दिनों में झुका।

भोजपुर विधायक निधि से हुआ जनहित का कार्य,बनाने वाले ने लगाया पलीता।औबेदुल्लागंज(सं):-नगर पंचायत औबेदुल्लागंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम विशनखेड़ा वॉर्ड के प्रवेशद्वार पर भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा के द्वारा जनता को धूप, बरसता से राहत देने के लिए यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण सम्पूर्ण विधानसभा 


में करवाया गया है।जिससे यात्री बसों का इंतज़ार खड़े होकर न करे। लेकिन विशनखेड़ा ग्राम पर लगा यात्री प्रतीक्षालय बनने के महीने भर बाद ही धसल कर बैठ गया।ग्रामीणों ने बताया कि,अभी इसे लगाए हुए महीना भर ठीक ढंग से नही बिता लेकिन यह पूरी तरह एक और झुक गया,उन्होंने बताया कि इसका निर्माण भी किसी विशेषज्ञ के द्वारा नहीं करवाया गया।बनाते समय बेस तक नही डाला गया।आपको बता दे,इसके सामने से ही मुख्य सड़क है।वही गुणवत्ताहीन तरीके से बनाये गए इस प्रतीक्षालय से ग्रामीण नाराज है। इस पर नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व पार्षद स्वाति पामेश यादव द्वारा बताया गया कि,यह साफ तौर से विधायक निधि ओर जनता के पैसे की बर्बादी है।विधायक श्री पटवा द्वारा जनता की सहूलियत के लिए यह बनवाए गए। लेकिन उनके इस नेक कार्य को इसका निर्माण करने वाले ठेकेदार ने गुणवत्ताहीन ओर जल्दबाजी में कर दिया होगा।जिससे विधायक निधि को क्षति पहुंची है।विधायक जी को इस बात का संज्ञान लेना चाहिए।वही जब यात्री प्रतीक्षालय पर प्रत्यक्ष जाकर देखा गया तो यात्री प्रतीक्षालय की दुर्दशा देखते ही बनती है। सामने से झुका होने के साथ विधायक महोदय की जहां तस्वीर लगी वह डिस्प्ले बोर्ड ऐसा लग रहा है ,जैसे वर्षों पुराना हो।वह पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हुआ लगता है।


वही बैठने की सीट भी ठीक तरीके से नही लगाई गई।सूत्रों का कहना है कि,लाखों की लागत से बनाये गए इस प्रतीक्षालय की दशा ऐसी है कि,सालभर भी नही चल पाएं।


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल