एमपी के ओमकारेश्वर डैम से पानी छोड़े जाने के चलते डैम का जलस्तर अपने उच्चतम लेवल 138.06 पर पहुंचा

मध्यप्रदेश के ओमकारेश्वर डैम से बुधवार को 70 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया जिससे गुजरात के सबसे बड़े सरदार सरोवर डैम खिलखिला उठा है। ओमकारेश्वर डैम से फिर 30 हजार क्यूसेक पानी रिलीज किया जा रहा है, जिससे डैम का जलस्तर और बढ़ जाएगा। अगर पानी की आवक इसी तरह जारी रही तो अगले एक-दो दिनों में डैम के गेट खोलने पड़ सकते हैं। इसे लेकर नर्मदा घाटी के गांवों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। जलस्तर बढ़ने से पिछले एक महीने से बंद 1200 मेगावॉट बिजली क्षमता वाला रिवर बेड पॉवर हाउस की अब पांच यूनिट भी शुरू कर दी गई है।


मध्यप्रदेश के अलावा गुजरात की नदियों से भी सरदार सरोवर डैम में नए नीर की आवक जारी है। क्योंकि, नर्मदा जिले में जारी बरसात से नदी-नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग के बताए अनुसार अभी गुजरात में अगले 2-3 दिन तक तेज बारिश की संभावना है। इससे सरदार सरोवर डैम में पानी की आवक जारी रहने का अनुमान है।


पिछले वर्ष की तरह इस बार भी गुजरात में खूब मानसूनी वर्षा हुई है। कुछ जिलों में तो मूसलाधार बारिश ने ​कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, राज्य में अब तक मौसम की 88% से भी ज्यादा बरसात हो चुकी है। जिनमें सबसे ज्यादा कच्छ जोन में 150.87%, सौराष्ट्र जोन में 119.18%, दक्षिण गुजरात जोन में 81.68% और पूर्व मध्य जोन में 68.02 तथा उत्तर जोन में 65.21% मेघ बरसे।


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल