दिल्ली : कर्ज में डूबे दो सगे भाइयों ने की खुदकुशी, भाई बोला- प्राइवेट फाइनेंसर भेजते थे बाउंसर

नई दिल्ली: दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में आर्थिक मंदी से लगे घाटे के चलते दो सगे भाईयों ने एक साथ आत्महत्या कर ली. दोनों भाईयों पर लाखों रुपए का कर्ज था. परिवार का आरोप है कि प्राइवेट फाइनेंसर ने इतना परेशान किया कि दोनों भाईयों ने एक साथ आत्महत्या कर ली. पोस्टमार्टम हाउस में अपने दो बड़े भाइयों की लाश लेने के लिए नमित अब अकेले रह गए हैं. नमित एक प्राइवेट जॉब कर रहे हैं जबकि अंकित और अर्पित दोनों भाई चांदनी चौक स्थित दुकान में ज्वैलरी का काम करते थे. बीते सालभर से काम मंदा हो गया था. 


इस दौरान प्राइवेट फाइनेंसरों से लाखों रुपए का कर्ज हो गया था. लॉकडाउन में दुकान बंद और भारी भरकम ब्याज देने का दबाव ये दोनों भाई सहन नहीं कर पाए और बुधवार देर शाम दोनों भाइयों ने एक साथ आत्महत्या कर ली. मृतकों के भाई नमित गुप्ता ने कहा कि दोनों भाई ज्वैलरी का काम करते थे. मार्केट से पैसा लिया था कुछ काम के लिए. कुछ दिन पहले किसी ने फिनायल लाकर दे दिया कि अगर पैसा नहीं दे सकते हो तो इसे पी लो. बाउंसर भेजते थे. 15 फीसदी ब्याज मांगते थे. मैं बस मीडिया से चाहता कि ऐसे लोगों को रोका जाए फिर ऐसा हादसा किसी के साथ न हो. 


दोनों भाइयों ने सुसाइड नोट में आत्महत्या का कारण आर्थिक लिखा है. किसी के नाम का जिक्र नहीं है. पुलिस का कहना है कि अगर किसी के नाम से शिकायत की जाएगी तो उसके खिलाफ मामला दर्ज होगा. बिजनेस हब के तौर पर मशहूर चांदनी चौक के कारोबारी इस घटना के बाद सदमें में हैं. 


व्यापारियों के संगठन कैट का मानना है कि लॉकडाउन के चलते देश के खुदरा कारोबारियों को 5.50 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इसी के चलते सुसाइड के मामलें तेजी से बढ़ रहे हैं. चांदनी चौक व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय भारद्वाज ने कहा कि कोविड के टाइम में बड़ी समस्या हो गई है. चार चार महीने से कारोबार ठप है. घर के पैसे ही खा रहे हैं जीरो कमाई बैंक के पैसे भी देने हैं बहुत मुश्किल है. 


लॉकडाउन के चलते आत्महत्या की प्रवृत्ति बढ़ी है. सुसाइड प्रिवेंशन इंडिया फाउंडेशन की स्टडी में पता चला है कि मानसिक तौर पर 73 फीसदी लोगों के बीमारी के पीछे आर्थिक अनिश्चितता है. 


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल