बाहर से आने वाले यात्रियों की सेंट्रल बस स्टेशन ने की जांच शुरू

कोरोना काल में यात्रियों का आवागमन बढऩे से सूरत प्रशासन ने बाहर के आने वाले यात्रियों का रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन एवं हवाइ अड्डे पर जांच शुरु कर दिया है। ताकि शहर में कोरोना की रफ्तार को रोका जा सके। एसटी बसों में बाहर से सूरत आने वाले यात्रियों की जांच सेन्टल्र बस स्टेशन ने शुरु किया है। साथ ही अधिक उम्र यानी वृद्ध लोगों का अनिवार्य रुप से रैपिड टेस्ट किए जाते हैं।


सूरत सेंट्रल बस स्टेशन पर महानगरपालिका द्वारा जांच के लिए सेन्टर बनाया गया है और शुक्रवार से यात्रियों की जांच की जा रही है। यह जानकारी एसटी सूत्रों ने दी है। जांच दरम्यान युवा यात्रियों को शारीरिक परेशानी के बारे में पूछा जाता है और थर्मल गन से तापमान जांचा जाता है। यदि खांसी, बुखार-खांसी की शिकायत है, तो उनका रेपिड टेस्ट किया जाता है। जबकि उम्र दराज यात्रियों का अनिवार्य रुप से रैपिड टेस्ट किया जाता है।


कोरोना संक्रमण के मामले बढऩे के बाद राज्य सरकार द्वारा सूरत से आने-जाने वाली एसटी बसों का परिचालन 25 दिनों के लिए स्थगित कर दिया था। लेकिन 20 अगस्त से प्रतिबंध हटने के बाद बसों का संचालन पुन: शुरु हो गया है। लेकिन एसटी बसों में यात्रियों की संख्या बहुत कम है। प्रसासन सतर्कता बरतते हुए बस स्टेशन पर ही जांच शुरु की है। ताकि कोविड-19 को नियंत्रित किया जा सके।


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल