बाढ़ के प्रकोप में मध्य प्रदेश के कई जिले, CM शिवराज ने की PM मोदी से बात


मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से बात कर उन्हें बाढ़ की स्थिति से अवगत कराया है. बालाघाट के कुल्मी गांव के तीनों लोगों को एयरलिफ्ट कर लिया गया. 


सीएम शिवराज सिंह ने कहा, ''प्रशासन ने पूरा प्रयास करके जान का नुकसान नहीं होने दिया है, प्रदेश के 411 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. नर्मदा जी ने 1999 की बाढ़ के रिकॉर्ड तोड़े हैं. रातभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन में लगभग 8,000 लोग बचाए गए हैं और उन्हें सुरक्षित कैंपों में पहुंचाया गया है. एक ही प्रार्थना है कि प्रशासन लोगों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से निकाल रहा है. वह वहां रुकने की जिद न करे.''


उन्होंने आगे कहा कि सेना ने शनिवार सुबह से एयरलिफ्ट करने का ऑपरेशन शुरू किया है. 5 हेलीकॉप्टर सेना ने भेजे है. सीहोर जिले के नरेला में पेड़ में बैठे हुए पांचों लोग रात को 2:30 बजे सुरक्षित निकाल लिए गए हैं.''


मुख्यमंत्री ने बताया कि रायसेन होशंगाबाद, से सीहोर जिलों के नर्मदा और अन्य नदियों के निकट बसे लोगों और अधिक वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों में पूरी सहायता दी जा रही है. करीब 800 लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है.


 


 


 


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल