30 घंटे से अधिक समय से ग्रामीण अंचल में हो रही बारिश,सप्ताहभर पहले हुई थी बारिश। 24 घण्टे की लगातार बारिश से गांव फिर बने टापू,बाढ़ के हालात।

oरातभर पानी गिरने से हालात हो सकते बेकाबू,कई परिवार को रेस्क्यू कर निकाला।


औबेदुल्लागंज(सं):- 30 घंटे से अधिक समय से अंचल के ग्रामीण क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हो रही है।एक सप्ताह पहले बीती 22 तारिक को ऐसी बरसात हुई थी।लगातार कई घंटे से हो रही बारिश के काऱण ग्रामीणों इलाकों का संपर्क मुख्य नगर औबेदुल्लागंज से पूरी तरह से टूट गया है।बारिश बीते 24 घंटे से हो रही है।कल शाम को मूसलाधार बारिश शुरू हुई।लेकिन देर रात से पानी बीना रुके तीव्र गति से गिर रहा है जिसके कारण जनपद पंचायत औबेदुल्लागंज के आसपास के दर्जनों गांव में जलभराव हो गया है। बारिश के कारण गांव दुबारा टापू बन गए।


भोजपुर मार्ग पर स्थित दर्जनों गांवों का संपर्क नगर ओबैदुल्लागंज से टूट गया।सनोटी ग्राम से आगे भोजपुर मार्ग पर मगरपूछ की पुलिया के उस पार स्थित ग्राम मगरपूछ,खसरोद, हाजली, सलकनी,डाँटखेड़ा,बीलाखेड़ी में जलभराव हो गया गाँव की गलियां भी जलमग्न हो गई।ग्राम मगरपूंछ के राहुल गौर का कहना है कि,रातभर पानी गिरने से समस्या बढ़ सकती है।डेमो का पानी छोड़ें जाने से खतरा बढ़ सकता है।जिससे गांवों में पानी भरायेगा। मगरपूंछ की पुलिया की ऊँचाई कम होने से गांव वाले घिर जाते है जिससे औबेदुल्लागंज से सम्पर्क टूट जाता है।वही खिल्लीखेडा से होकर गुजरने वाले मार्ग गेहूंखेड़ा,परखेड़ी गांव का भी संपर्क पूरी तरह टूट चुका है।इसके साथ ही नानाखेड़ी,नूरगंज, दाहोद ग्राम का भी संपर्क जलभराव से कट चुका है।नानाखेड़ी के निवासी रेल्वे अंडरब्रिज के कारण लोग दोबारा समस्या से जूझ रहे है।वही जनपद पंचायत सीईओ संजय अग्रवाल ने कई ग्राम में रेस्क्यू टीम के साथ रहे,दाहोद में गणेशराम खेत पर दो लोगों के फंसे होने पर उन्हें बाहर निकाला गया ।वही लंका ग्राम के निवासियों को इस दौरान नहीं निकाला जा सका। खबर लिखे जाने तक वह परिवार के साथ घरों में ही फंसे थे उनको घरों में पानी भरा गया है।वही खेतों में लगी धान,मक्का,सोयाबीन,की फसल जलमग्न हो गई,जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गई।दिवटिया के नजदीक ग्राम केशलवाड़ा के निचले घरों में पानी भराव हो गया,क्षेत्र के युवा परेश नागर ने अपने साथियों के साथ उन्हें निकालकर दिवटिया में आश्रय ओर भोजन का प्रबंधन किया उन्होंने बताया कि,प्रशासनिक स्तर पर कोई भी नहीं आया न कोई तैयारी यहॉ दिखी


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल