मुंबई : तीन महीने में पहली बार 24 घंटे में सबसे कम COVID-19 मामले आए सामने

मुंबई: Maharashtra Coronavirus Cases: देश में सबसे ज्यादा कोरोनावायरस के मामले से जूझ रहे राज्य महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai Coronavirus) में सोमवार को पिछले 100 दिनों के सबसे कम केस रिकॉर्ड किए गए हैं. सोमवार को मुंबई में (Mumbai Covid-19 new cases) 100 दिनों बाद संक्रमित मरीजों की संख्या इतनी कम आई है. वहीं, एक दिन के भीतर राज्य में अब तक की सबसे ज्यादा- लगभग 9,000- सैंपल टेस्टिंग भी हुई है. 27 जुलाई को मुंबई में 8,776 टेस्ट हुए हैं, जिनमें से लगभग 700 केस पॉजिटिव निकले हैं, ये पिछले 100 दिनों का सबसे कम आंकड़ा है.


मुंबई में रविवार को हुए सैंपल टेस्ट से सोमवार को 1,033 मामले सामने आए थे. अब शहर में संक्रमण के मामले बढ़ने में 68 दिन लग रहे हैं, वहीं रिकवरी रेट 73 प्रतिशत पर चल रहा है. मुंबई में 20 जुलाई से 26 जुलाई तक कोरोनावायरस की कुल ग्रोथ रेट 1.03 प्रतिशत रही है.


सोमवार को पूरे महाराष्ट्र में कोविड संक्रमण के 7,924 केस सामने आए हैं, वहीं 227 लोगों की मौत हुई है. वहीं, मुंबई में 1,033 मामले सामने आए थे, वहीं 39 लोगों की मौत हुई थी. मुंबई में अभी तक यह वायरस 6,132 लोगों की जान ले चुका है. मुंबई में अब तक वायरस के कुल 1,10,182 केस हैं, इनमें से 21,812 केस एक्टिव हैं. इसके मुकाबले में ठाणे में कुल 34,471 एक्टिव केस और पुणे में 48,672 केस हैं.


मुंबई महामारी के शुरुआती तीन महीनों में देश का सबसे ज्यादा प्रभावित शहर रहा है. यहां पर अब धीरे-धीरे पॉजिटिव मामलों की संख्या कम हो रही है. हालांकि, प्रशासन अभी भी अलर्ट पर है. अथॉरिटीज़ को संक्रमित मामलों की दूसरी लहर आने का डर है, वहीं कोविड की वैक्सीन आने में भी देरी है. खतरा इसलिए भी है क्योंकि मुंबई के मॉनसून की हालत सभी जानते हैं, इसी बीच शहर के आस-पास के इलाकों में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं. इसलिए शहर में छूट बढ़ाने के साथ-साथ प्रशासन अलर्ट भी है. 


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल