हरियाणा में ठहरे टीम पायलट के विधायक बोले- विधानसभा सत्र में लेंगे हिस्सा

नई दिल्ली: Rajasthan Political Crisis: राजस्‍थान के सियासी संकट को लेकर हर रोज नया घटनाक्रम सामने आ रहा है. सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) और गवर्नर कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) के बीच विधानसभा सत्र की तारीख को लेकर चले लंबे गतिरोध के बाद सीएम की ओर से अब सत्र के लिए नई तारीख 14 अगस्‍त का प्रस्‍ताव दिया गया है. सीएम गहलोत के कई अनुरोधों के बाद राजस्थान के राज्यपाल ने 14 अगस्त से विधानसभा सत्र (Assembly Session) को मंजूरी दे दी है. इस बीच, हरियाणा में डेरा डाले सचिन पायलट खेमे के विधायकों ने कहा है कि वे विधानसभा सत्र में हिस्‍सा लेंगे.


राजस्थान विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर गवर्नर-CM के बीच कैसे सुलझा गतिरोध


 


गहलोत के खिलाफ बागी तेवर अख्तियार किए सचिन पायलट और उनके सहयोगी 18 विधायकों ने कथित तौर पर पहली बार जयपुर लौटने के लिए सुरक्षा की मांग की है. विद्रोही विधायकों में से एक से जब एनडीटीवी की ओर से पूछा गया कि क्या वे सत्र में भाग लेंगे, तो उन्‍होंने कहा: "बेशक, हम इसमें भाग लेंगे." हालांकि इन विधायकों के राजधानी जयपुर लौटने की कोई तारीख तय नहीं की गई है.इससे पहले, सीएम और गवर्नर के बीच विधानसभा सत्र की तारीख को लेकर चले गतिरोध के बाद आखिरकाकर राज्‍यपाल कलराज मिश्र ने गहलोत सरकार को आखिरकार 14 अगस्त को सत्र बुलाने की मंजूरी दे दी है. राज्यपाल की ओर से बुधवार की देर शाम इस बारे में मंजूरी दे दी गई. सीएम गहलोत सत्र बुलाने की अपनी मांग के साथ पिछले दो हफ्तों के दौरान गवर्नर से चार बार मुलाकात कर चुके थे, वहीं उनकी कैबिनेट की ओर से सत्र को लेकर तीन प्रस्ताव भी भेजे गए, जिन्हें गवर्नर ने वापस लौटा दिया थाआखिरकार बुधवार को सरकार की ओर से भेजे गए चौथे प्रस्ताव पर हामी भरी गई. राज्यपाल ने गहलोत सरकार को सत्र के दौरान कोविड-19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने को लेकर मौखिक निर्देश भी दिए हैं. बता दें कि गवर्नर सदन बुलाने से पहले गहलोत से 21 दिनों का नोटिस देने की मांग कर रहे थे. उनका सवाल था कि 'क्या गहलोत सदन में विश्वास प्रस्ताव लाना चाहते हैं? अगर ऐसा होता है तो तुरंत सत्र बुलाया जा सकता है लेकिन अगर ऐसा नहीं है तो उन्हें 21 दिनों का नोटिस देना होगा.' इसके बाद गहलोत सरकार ने पहले प्रस्ताव से 21 दिन गिनकर 14 अगस्त से सत्र बुलाने का प्रस्ताव भेजा, जिसे स्वीकार कर लिया.


राज्यपाल ने गहलोत सरकार को 14 अगस्त से विधानसभा सत्र बुलाने को दी मंजूरी.


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल