अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शुरू होने से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, राम जन्मभूमि के पुजारी प्रदीप दास को कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है। उनके अलावा राम जन्मभूमि की सुरक्षा में लगे 16 पुलिसकर्मियों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। प्रदीप दास राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास के शिष्य हैं और रामलला मंदिर के भूमि पूजन में भी शामिल होने वाले थे। सभी संक्रमितों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।


अयोध्या: राम जन्मभूमि के पुजारी कोरोना पॉजिटिव, सुरक्षा में लगे 16 पुलिसकर्मी भी संक्रमितअयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम पर कोरोना संकट मंडराने लगा है. राम जन्मभूमि के पुजारी प्रदीप दास कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही राम जन्मभूमि की सुरक्षा में लगे 14 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. प्रदीप दास प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के शिष्य हैं. आचार्य सत्येंद्र दास का रिजल्ट निगेटिव आया है.


राम जन्मभूमि में प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के साथ-साथ चार पुजारी राम लला की सेवा करते हैं. इन्हीं चार पुजारियों में से एक पुजारी प्रदीप दास की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है. उन्होंने होम क्वारनटीन कर दिया गया है. इसके साथ ही 16 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं, जिन्हें क्वारनटीन किया गया है.


एंटीजन टेस्ट में पुजारी और पुलिसकर्मी पॉजिटिव


भूमिपूजन से पहले अयोध्या में 200 लोगों का कोरोना एंटीजन टेस्ट किया गया था. इसमें पुलिसकर्मी और राम जन्मभूमि के कर्मचारी-पुजारी शामिल थे. एंटीजन टेस्ट में मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास कोरोना निगेटिव मिले, जबकि उनके एक सहयोगी पुजारी प्रदीप दास और 14 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए.


एंटीजन टेस्ट में पुजारी प्रदीप दास और पुलिसकर्मियों का रिजल्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी को क्वारनटीन कर दिया गया है. अब इनका आरटी पीसीआर टेस्ट कराया जाएगा, जिसे कंफर्म होगा कि यह लोग कोरोना संक्रमित हैं या नहीं. फिलहाल, आरटी पीसीआर टेस्ट कराने की तैयारी चल रही है.


अयोध्या में भव्य तैयारी, देसी कोरोना वैक्सीन में देरी! सुनें 'आज का दिन'


गौरतलब है कि राम जन्मभूमि मंदिर का भूमि पूजन कार्यक्रम 5 अगस्त को होने वाला है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 200 लोग शिरकत करने वाले हैं. कोरोना के कारण भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए अधिक लोगों को न्योता नहीं जा रहा है. सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही शिलान्यास कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है.


कोरोना के कारण भूमिपूजन कार्यक्रम के लिए जन्म भूमि परिसर में 50-50 लोगों के अलग-अलग ब्लॉक में करीब 200 लोग मौजूद होंगे. 50 की संख्या में देश के बड़े साधु-संत मौजूद रहेंगे, 50 की संख्या में देश के बड़े नेता और आंदोलन से जुड़े लोग रहेंगे. इनमें लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती और कल्याण सिंह शामिल हैं.


राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन यूं तो 5 अगस्त को होगा, मगर 3 अगस्त से ही अयोध्या में उत्सव शुरू हो जाएगा. यहां दीवाली जैसा माहौल बनाया जाएगा. इस दौरान प्रशासन की ओर से शहर में लाखों दिए जलाए जाएंगे. साथ ही आम लोगों से अपील की जाएगी कि वो अपने घरोंमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस समय में मंदिर में चार पुजारी हैं। इनमें से मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास हैं और उनके बाद प्रदीप दास का नंबर आता है।


अहम मौके से पहले अयोध्या में संक्रमण फैलने से प्रशासन भी चिंतित हो गया है।


दरअसल, 5 अगस्त को भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री मोदी का अयोध्या जाने का कार्यक्रम है। उनके साथ योगी आदित्यनाथ समेत कई दूसरी बड़ी हस्तियां भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। के बाहर दिए जलाएं.


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल