पहली बार BJP की रैली में दिखे ज्योतिरादित्य सिंधिया, जेपी नड्डा बोले- बोल्ड फैसले के लिए जिगरा चाहिए

भोपाल


ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya scindia) बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली बार पार्टी के कार्यक्रम में नजर आए। पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद वह राज्यसभा चुनाव में सिर्फ नामांकन के लिए ही भोपाल आए थे। एमपी में बीजेपी की वर्चुअल रैली (bjp virtual rally) में वह राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (bjp national president) के साथ मंच पर नजर आए। वहीं, रैली को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान से लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तक ने सिंधिया की तारीफ की।


दरअसल, दिल्ली में जेपी नड्डा के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, थावर चंद गहलोत और ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद थे। वहीं, भोपाल में सीएम शिवराज समेत तमाम बड़े नेता मंच पर थे। भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना काल में जब हमने सत्ता संभाली और वल्लभ भवन गया, तब कमलनाथ ने कोरोना से बचाव के लिए एक बैठक तक नहीं की थी, क्योंकि वे आईफा के आयोजन में व्यस्त थे। अगर कमलनाथ और कांग्रेस होती तो एमपी तबाह और बर्बाद हो जाता।


सही वक्त पर कदम उठाया


सीएम शिवराज ने कहा कि मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया जी का अभिनंदन करता हूं कि सही समय पर सही कदम उठाकर एमपी को तबाही और बर्बादी से बचा लिया। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी इस ट्वीट को रिट्वीट किया है।


 


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल