कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या एक्टिव केसेज से ज्यादा, रिकवरी रेट भी बढ़ा

नई दिल्ली: देश भर में कोरोना के एक्टिव केसेज से ज्यादा ठीक होने वाले मरीजों की संख्या है. ये संख्या एक्टिव केसेज से 96,173 ज्यादा हो गई है. कोविड-19 रिकवरी रेट भी बेहतर हुई है और ये 58.24 प्रतिशत है. 


पिछले 24 घंटों में 13,940 कोविड 19 मरीज ठीक हुए हैं जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 2,85,636 हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट बढ़कर ​58.24 प्रतिशत हो गया है. 


फिलहाल देशभर में 1,89,463 एक्टिव केसेज हैं.


पिछले 24 घंटों में आईसीएमआर ने 11 नए लैब को शुरू किया है. 


भारत में अभी 1606 डायगनोस्टिक लैब कोविड 19 की जांच के लिए हैं. इनमें 737 गर्वमेंट सेक्टर में और 279 प्राइवेट लैब हैं.


इन लैब्स में पिछले 24 घंटों में 2,15,446 टेस्ट हुए हैं. वहीं अब तक 77,76,228 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.


 


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल