हिरानिया के प्राचीन खेड़ापति माता मंदिर तालाब पर लगा कचरे का अंबार रहवासी और नगर परिषद की लापरवाही से तालाब हो रहा प्रदूषित। बरसात में बीमारी और संक्रमण का खतरा।


औबेदुल्लागंज(सं):- नगर परिषद औबेदुल्लागंज के वार्ड नंबर 8 हिरानिया में प्राचीन खेड़ापति माता मंदिर के तालाब में गंदगी का ढ़ेर जमा हो गया।रहवासियों ने प्राचीन तालाब ओर उसकी पाल को ही कचरा घर बना दिया तालाब में ही वार्ड निवासियों द्वारा कचरा डाला जा रहा वहीं उसकी पाल से भी गंदगी बहकर तालाब के अंदर जा रही है।आपको बता दे,तालाब में गंदगी जाने के कारण तालाब का पानी प्रदूषित हो रहा है।जिससे तालाब में पलने वाले जलीय जीव के जीवन पर भी खतरा मंडरा रहा है।वही घरों से निकलने वाले कचरे को लगातार फेंके जाने के चलते तालाब की सुंदरता उसका जैविक तंत्र बिगड़ रहा है।ज्ञात हो तालाब में पानी 12 महीने ही भरा रहता है।लेकिन नगर परिषद की अनदेखी ओर रहवासियों की उदासीनता व लापरवाही के कारण तालाब की सौंदर्यता बिगड़ रही है।वही कचरा वार्डवासियों के द्वारा डाले जाने से उसकी गहराई भी कम हो रही है।हिरानिया वार्ड के निवासी,कृषि व समाज चिंतक पवन नागर ने,जब हमें इस संबंध में सूचना देकर बताया ओर मौके पर जाकर देखा तो गन्दी का ढेर लगा हुआ था जिससे बदबू भी आ रही थी।उन्होंने बताया कि,नगर परिषद द्वारा नियमित रूप से कचरे की सफाई नहीं की जाती है और न ही यहां कोई कचरे का डिब्बा रखा हुआ है।महीनों से यहां कचरा इकट्ठा हो रहा है।जिससे इस प्राचीन तालाब के खत्म होने का खतरा मंडरा रहा है।वही कचरा डाले जाने से तालाब का पानी प्रदूषित हो रहा है।आपको बता दे नगर परिषद द्वारा ठीक तरीके से नगर प्रबंधन नहीं हो सकने के कारण नगर में इस प्रकार के हालत सभी जगह देखने को आम है।


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल