छत्तीसगढ़ में कोरोना के 57 नए मरीज

रायपुर. प्रदेश में राजनांदगांव कोरोना का नया हॉट स्पॉट बनता जा रहा है। शनिवार को यहां 21 नए मरीज मिले हैं। अब तक यहां 239 मरीज मिल चुके हैं। इधर, शनिवार को रायपुर में दो के अलावा बलरामपुर से 10, जांजगीर-चांपा से 7, दुर्ग में 5, रायगढ़ से 4, महासमुंद-बलौदाबाजार से 3-3, बिलासपुर व कवर्धा में एक-एक मरीजों की पहचान की गई है। दुर्ग में दो बीएसएफ जवान व तीन पुलिस कर्मी संक्रमित है। तीनों पुलिस कर्मी मोहननगर थाने में पदस्थ थे इसलिए थाने को सील कर दिया गया है। रायपुर में मिला मरीज रूस से लौटा मेडिकल छात्र व दूसरा बिरगांव का व्यक्ति है। नए केस को मिलाकर अब प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या 2604 पहुंच गई है। जबकि एक्टिव केस 652 हैं। इस बीच 24 घंटे में 52 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक 1937 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।


प्रदेश में नए मरीज मिल रहे हैं, उससे दोगुनी रफ्तार में वे ठीक भी हो रहे हैं। एम्स, अंबेडकर अस्पताल व दूसरे कोविड सेंटरों में मरीजों का दबाव काफी कम हो गया है। इसकी वजह आईसीएमआर की नई गाइडलाइन है। अब मरीजों को अस्पताल में 10 दिन भर्ती रखना है। कई मरीज 5 दिनों में ही स्वस्थ होकर जा रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि मरीज के सैंपल लेने से लेकर अस्पताल में भर्ती होने तक अगर लक्षण आया या नहीं आया, तो उस हिसाब से उसका इलाज किया जाता है, जिसमें लक्षण नहीं दिखते वे जल्दी स्वस्थ होकर चले जाते हैं। अस्पताल से जल्दी छुट्‌टी होने के बाद उन्हें 14 दिनों के क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जाता है, ताकि उससे किसी को संक्रमण फैलने की आशंका न रहे। प्रदेश में अभी तक सूरजपुर के दो मामलों को छोड़कर स्वस्थ हुए मरीज में दोबारा कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं हुआ है। नई गाइडलाइन के अनुसार अगर किसी मरीज में लक्षण नहीं है तो छुट्‌टी से पहले उनकी दो नेगेटिव रिपोर्ट की जरूरत भी नहीं है। पहले यह अनिवार्य था। दो रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही उसे अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाता था। अंबेडकर अस्पताल में एचओडी चेस्ट व कोरोना कोर कमेटी के सदस्य डॉ. आरके पंडा व माइक्रो बायोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. अरविंद नेरल का कहना है कि नए मरीज आ रहे हैं, उनमें वायरल लोड भी कुछ ज्यादा है, लेकिन वे जल्दी स्वस्थ भी हो रहे हैं। दूसरों में संक्रमण इसलिए फैल रहा है क्योंकि लोग जरूरी एहतियात नहीं बरत रहे हैं। भीड़ में बिना मॉस्क लगाए जा रहे हैं अथवा सेनेटाइजर व साबुन का उपयोग हाथ धोने के लिए नहीं कर रहे हैं। ऐसे में संक्रमण फैलना लाजिमी है


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल