औबैदुल्लागंज संवाददाता:- औबैदुल्लागंज से नूरगंज और दाहोद पंचायत की ओर जाने वाले नानाखेड़ी रेलवे अंडर ब्रिज में बरसात के शुरुआती दिनों में ही जलभराव होने लगा है।जबकि क्षेत्र में अभी मूसलाधार बारिश तक नहीं हुई।जलभराव के कारण ओबैदुल्लागंज से लगभग एक दर्जन गांवों का संपर्क टूट जाता है। यह समस्या इसी तरह बनी रही तो इन ग्रामों का संपर्क लगभग 4 महीने ओबेदुल्लागंज से टूटा रहेगा।यह समस्त ग्राम औबैदुल्लागंज से व्यापारिक रूप से भी जुड़े हैं और शैक्षिक संस्थानों में भी इन ग्रामों के बच्चे ओबैदुल्लागंज पढ़ने आते है। वही स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी इस अंडरब्रिज से होकर निकलने वाले ग्रामीणों की निर्भरता औबेदुल्लागंज पर रहती है।पिछले वर्ष भी इस समस्या को लेकर ग्राम नूरगंज,दाहोद,नानाखेड़ी और मँडकाँसिया,पठारकाँसिया आदि ग्रामों के लोगों ने आक्रोशित होकर चक्का जाम किया था जिसके बाद रेलवे ने जनरेटर लगाकर पानी निकालने की अस्थाई व्यवस्था की थी।उसके बाद भी जलभराव इतना ज्यादा था कि हर आधे घंटे में रास्ता ब्लॉक हो जाता था।पिछले साल तो जैसे तैसे ग्रामीणों ने अपना काम चला लिया फिर से यह समस्या विकराल रूप ले चुकी है।लगभग एक दर्जन गांवों के रहवासी अपनी मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने के लिए भी आने में परेशान होंगे।प्रशासन को इस विषय में पिछले वर्ष भी ज्ञापन देकर अवगत कराया था इसके बाद भी कोई निराकरण इन ग्रामों के लोगों की समस्याओं का नहीं किया गया और इस वर्ष फिर से यह समस्या इन सभी ग्राम वासियों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाली है ।वही इन गांव के निवासी नगर औबेदुल्लागंज, मंडीदीप में दूध देने के लिए अपने मोटरसाइकिल से जाते है मार्ग अवरुद्ध होने पर इन्हें लम्बा घूमकर प्रेमतलाब गाँव से होकर आना होता है या नूरगंज से मंडीदीप की ओर जाने वाले लंबे रास्ते से होकर जाते है जिससे इनके ईंधन का खर्चा बढ़ जाता है।वही नानाखेड़ी गांव के वरिष्ठ समाजसेवी माखन सिंह परमार का कहना है कि,पिछले वर्ष भी परेशान होकर हमें चक्काजाम कर प्रशासन को अवगत कराना पड़ा था लेकिन उसका कोई स्थाई निराकरण नहीं किया गया अब यह समस्या हमारे सामने फिर खड़ी हो गई इस बार अगर इसका स्थाई हल नहीं निकाला गया तो हमें व्यापक आंदोलन करना पड़ेगा लगभग 15 गांव के लोग इससे परेशान है। 

औबैदुल्लागंज संवाददाता:- औबैदुल्लागंज से नूरगंज और दाहोद पंचायत की ओर जाने वाले नानाखेड़ी रेलवे अंडर ब्रिज में बरसात के शुरुआती दिनों में ही जलभराव होने लगा है।जबकि क्षेत्र में अभी मूसलाधार बारिश तक नहीं हुई।जलभराव के कारण ओबैदुल्लागंज से लगभग एक दर्जन गांवों का संपर्क टूट जाता है। यह समस्या इसी तरह बनी रही तो इन ग्रामों का संपर्क लगभग 4 महीने ओबेदुल्लागंज से टूटा रहेगा।यह समस्त ग्राम औबैदुल्लागंज से व्यापारिक रूप से भी जुड़े हैं और शैक्षिक संस्थानों में भी इन ग्रामों के बच्चे ओबैदुल्लागंज पढ़ने आते है। वही स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी इस अंडरब्रिज से होकर निकलने वाले ग्रामीणों की निर्भरता औबेदुल्लागंज पर रहती है।पिछले वर्ष भी इस समस्या को लेकर ग्राम नूरगंज,दाहोद,नानाखेड़ी और मँडकाँसिया,पठारकाँसिया आदि ग्रामों के लोगों ने आक्रोशित होकर चक्का जाम किया था जिसके बाद रेलवे ने जनरेटर लगाकर पानी निकालने की अस्थाई व्यवस्था की थी।उसके बाद भी जलभराव इतना ज्यादा था कि हर आधे घंटे में रास्ता ब्लॉक हो जाता था।पिछले साल तो जैसे तैसे ग्रामीणों ने अपना काम चला लिया फिर से यह समस्या विकराल रूप ले चुकी है।लगभग एक दर्जन गांवों के रहवासी अपनी मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने के लिए भी आने में परेशान होंगे।प्रशासन को इस विषय में पिछले वर्ष भी ज्ञापन देकर अवगत कराया था इसके बाद भी कोई निराकरण इन ग्रामों के लोगों की समस्याओं का नहीं किया गया और इस वर्ष फिर से यह समस्या इन सभी ग्राम वासियों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाली है ।वही इन गांव के निवासी नगर औबेदुल्लागंज, मंडीदीप में दूध देने के लिए अपने मोटरसाइकिल से जाते है मार्ग अवरुद्ध होने पर इन्हें लम्बा घूमकर प्रेमतलाब गाँव से होकर आना होता है या नूरगंज से मंडीदीप की ओर जाने वाले लंबे रास्ते से होकर जाते है जिससे इनके ईंधन का खर्चा बढ़ जाता है।वही नानाखेड़ी गांव के वरिष्ठ समाजसेवी माखन सिंह परमार का कहना है कि,पिछले वर्ष भी परेशान होकर हमें चक्काजाम कर प्रशासन को अवगत कराना पड़ा था लेकिन उसका कोई स्थाई निराकरण नहीं किया गया अब यह समस्या हमारे सामने फिर खड़ी हो गई इस बार अगर इसका स्थाई हल नहीं निकाला गया तो हमें व्यापक आंदोलन करना पड़ेगा लगभग 15 गांव के लोग इससे परेशान है। 


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल