अधर में अटकी बीएड अभ्यर्थियों की नियुक्ति

भोपाल -उच्च माध्यमिक शिक्षक और माध्यमिक शिक्षक के पद पर नियुक्त होने वाली है। लेकिन ये नियुक्ति अधर में अटकी है। उक्त पदों पर विज्ञप्ति के समय बीएड अध्ययनरत को पात्र मानते हुए मौका दिया गया था। चूंकि कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते बीएड के आखिरी पेपर का न तो पेपर हुआ और ना ही परिणाम आया। इस पद के लिए अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए पात्र हो गए हैं। ऐसी स्थिति में बीड का परिणाम न आने पर शिक्षा विभाग द्वारा अयोग्य ठहराया जा सकता है। इसके लिए बीए अध्ययनरत अभ्यर्थियों ने मांग की है कि उन्हें जिन पदों पर नियुक्ति होने जा रही है उनको अयोग्य घोषित कर नियुक्ति से वंचित न किया जाए। इसके लिए उन्हें एक वर्ष का समय दिया जाए जिससे वे परिवीक्षाधीन अवधि में बीएड पूर्ण करने की छूट प्रदान की जाए। 


तीन दिनों तक होगा सत्यापन


स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा माध्यमिक शिक्षक के 15000 तथा माध्यमिक शिक्षक के 5670 पदों पर नियुक्ति की कार्यवाही की जानी है। इसके लिए 29 जून से अभ्यार्थियों के दस्तावेजों के सत्यापन की कार्यवाही संभागीय संयुक्त संचालक, तथा जिला शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से शुरू की जा रही है। इनके मूल दस्तावेजों का अवलोकन कर सत्यापन की सभी जवाबदेही संभागीय संयुक्त संचालक तथा जिला शिक्षा अधिकारी की है। जुलाई माह से हर सप्ताह के बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को दस्तावेजों के सत्यापन किए जाएंगे।


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल