नाहर कंपनी मंडीदीप के श्रमिकों का भुगतान में नया पेंच। कांग्रेस के युवा नेता परेश नागर ने श्रमिकों के हक उठा रहे आवाज़।

 


औबेदुल्लागंज(सं):-नेशनल हाइवे पर सिमराई गांव के पास स्थित नहार कंपनी मंडीदीप के सामने कंपनी श्रमिको का प्रदर्शन जारी रहा।


औबेदुल्लागंज के युवा नेता व कांग्रेस पार्टी के जिला प्रवक्ता परेश नागर ने कंपनी के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे श्रमिकों के हक में उनकी आवाज़ बुलंद किये हुए है।श्रमिकों के लगातार प्रदर्शन को देखते हुये।प्रशासन हरकत में आया।नाहर फैक्ट्री में मजदूरों की पेंमेंट को लेकर श्रम अधिकारी श्री खिंची के साथ, गौहरगंज तहसीलदार सर,मंडीदीप पुलिस प्रशासन,एवं नाहर कंपनी के प्रबंधक के बीच कई दौर की वार्ता हुई।इस वार्ता में श्रमिकों के पक्ष में खड़े कांग्रेस के युवा नेता परेश नागर ने बताया कि,कंपनी के प्रबंधक ने लिखित में मजदूरों की पेंमेंट को लेकर आदेश दिए है।कंपनी अप्रैल माह का पेंमेंट श्रमिकों को नही दे रही थी।जिसके बदले कंपनी 2500 रुपए एडवांस में देने का बोल रही थी,जिससे कंपनी मजदूरों की आगामी महीने की पेंमेंट में से ये पैसा काट लेती लेकिन कल के हमारे प्रदर्शन के चलते कंपनी ने अपना निर्णय बदला और लिखित में ये आदेश दिया है कि, ये 2500 रूपए अप्रैल माह में जो मजदूर काम करने नही आये है उनको रोजगार भत्ते के रूप मे प्रदान किए जा रहे है।वही कंपनी ने वादा किया है कि,भविष्य में उनकी पेमेंट से ये पैसा नही काटा जाएगा,ये सारी बातें कंपनी प्रबंधक ने तहसीलदार महोदय एवं श्रम अधिकारी के समक्ष की। वही परेश नागर ने आगे बताया कि, कंपनी प्रबंधक नाहर कंपनी आये,यहाँ फिर इन लोगो ने मजदूरों की पेंमेंट में नया पेंच फसा दिया है,अब कंपनी का कहना है कि आज दिनांक से पिछले चार महीने पहले जो श्रमिक कंपनी में नए दाखिल हुए है उनको अप्रैल माह के रोजगार भत्ते के रूप में 1600 मात्र रुपए दिए जाएंगे,समझ से ये परे है कि कंपनी खुद अपनी ही कही हुई बात से बार-बार बदल रही है।वही एक और शासन और प्रशासन जो कंपनी और मजदूरों के बीच मध्यस्थता करने का काम रहे है,उन लोगो की भी नीति अब स्पष्ट नजर नही आ रही है।कभी कल दिनांक तक मजदूरों की पूरी पेंमेंट अप्रैल माह की 2500 रुपए उनके खातों मैं नही डाली गई,तो तमाम मजदूरों के साथ अब उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।।


 


 



 


 


 


 


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल