मंडी अधिकारी कर्मचारीयो ने शासन के विरोध मे बांधी हाथों में काली पट्टी। नये कृषि मंडी अधिनियम में संशोधन की कर रहे मांग।


औबैदुल्लागंज (संवाददाता)-कृषि उपज मंडी समिति ओबैदुल्लागंज के अधिकारी /कर्मचारीयों ने अपने हाथों में काली पट्टी लगाकर काम करना शुरू कर दिया है। इसके पूर्व इनके द्वारा मध्य प्रदेश कृषि उपज मंडी अधिनियम (संशोधन) अध्यादेश 2020 को समाप्त करने के संबंध में एक प्रार्थना पत्र , प्रबंध संचालक मंडी बोर्ड भोपाल को प्रेषित कर , प्रार्थना पत्र की प्रतिलिपि प्रमुख सचिव किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मध्य प्रदेश भोपाल को , जिला कलेक्टर महोदय रायसेन , अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) गोहरगंज को 8 मई को प्रेषित किया गया था । किंतु शासन द्वारा आज दिनांक तक अधिकारी व कर्मचारियों को उनके वेतन भत्ते , पेंशन एवं अन्य परीलाभों का भुगतान शासन स्तर से कराए जाने के संबंध में नीति निर्धारित निश्चित किए जाने का स्पष्ट प्रावधान नहीं किया गया है और राजपत्र को निष्प्रभावी घोषित कराने के संबंध में कोई भी आवश्यक कार्यवाही नहीं की गई है ।इस कारण संयुक्त संघर्ष मोर्चा मध्यप्रदेश मंडी बोर्ड भोपाल के आवाहन पर प्रदेश की अन्य मंडियों के अधिकारी कर्मचारियों के साथ-साथ कृषि उपज मंडी समिति ओबैदुल्लागंज के समस्त अधिकारी कर्मचारी 30 मई तक काली पट्टी लगाकर विरोध स्वरूप कार्य करेंगे । कृषि मंडी मैं काली पट्टी बांधकर काम करने वालो मे मंडी सचिव आरपी शर्मा के साथ कर्मचारी जगदीश, जितेंद्र पटेल , राकेश गुप्ता , दशरथ राजपूत , नईम उद्दीन , संदीप बाथरी , अजय रायकवार , चंदर सिंह ,अजय गुप्ता , प्रेम नारायण शर्मा , ओमप्रकाश मालवीय , गोविंद नगर , निर्भय सिंह धुर्वे , विमल कुमार गुप्ता , फरीद खान आदि शामिल है ।


 


 


 


 


 


 


 


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल