ब्लॉक औबेदुल्लागंज के फीवर क्लिनिक से 5 कोरोना संदिग्धों के सेम्पल भोपाल भेजे गए। 26 फीवर क्लीनिक ने जिलेभर में चालू।


औबेदुल्लागंज(सं):-रायसेन जिले में 26 फीवर क्लीनिक ने कार्य करना प्रारंभ कर दिया है, जिनमें लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। फीवर क्लीनिक के माध्यम से नागरिकों के लिए स्वास्थ्य जाँच एवं उपचार और आसान हुआ है।बीएमओ डॉ अरविंद सिंह चौहान ने बताया, इन फीवर क्लीनिक में कोई भी व्यक्ति जाकर आसानी से स्वास्थ्य जाँच करवा सकता है तथा चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त कर सकता है। जिले से जारी निर्देश के तहत सभी शासकीय एवं अनुबंधित चिकित्सालयों में कोरोना की नि:शुल्क जाँच व उपचार की सुविधा पूर्ववत जारी रहेगी। यह फीवर क्लीनिक शासकीय एवं निजी दोनों होंगी।जिले में अभी 26 फीवर क्लीनिक प्रारंभ किए गए है। इनमें औबेदुल्लागंज में फीवर क्लीनिक के लिए डॉ अरविंद सिंह व गौहरगंज में डॉ सुभी मिश्रा इसकी प्रमुख है।आज ब्लॉक ओबेदुल्लागंज अंतर्गत, संचालित फीवर क्लीनिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबेदुल्लागंज एवं सिविल अस्पताल मंडीदीप से 5 कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों के सैंपल , जांच हेतु भोपाल मेमोरियल अस्पताल भोपाल भेजे गए है।


मंडीदीप से 3 और ओबेदुल्लागंज से 2 सैंपल भेजे गए।इन सभी संदिग्ध मरीजों को कोविड केयर सेंटर ओबेदुल्लागंज एवं मंडीदीप मे भर्ती किया गया है जांच रिपोर्ट नेगेटिव के उपरांत इन्हें मुक्त किया जाएगा।


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल