जम्मू-कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर, तीन आतंकी ढेर, सेना के मेजर घायल


  • मेल्होरा गांव में दूसरे दिन भी एनकाउंटर जारी

  • अब तक तीन आतंकी ढेर, मेजर घायल


जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. मेलहोरा इलाके में बुधवार को फिर से हुई गोलीबारी में सेना के मेजर घायल हो गए हैं. मंगलवार देर रात से शुरू हुए इस एनकाउंटर में अब तक तीन आतंकी मार गिराए जा चुके हैं. फिलहाल, मुठभेड़ जारी है.


बताया जा रहा है कि आज मुठभेड़ स्थल पर सुरक्षाबल के जवान तीसरे आतंकवादी के शव की तलाश कर रहे थे. इसी दौरान आतंकियों की ओर से फायरिंग शुरू हो गई है. इस गोलीबारी में 55आरआर के मेजर घायल हो गए हैं. उन्हें सेना से अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.


 


क्या है पूरा मामला


शोपियां जिले के जैनपोरा क्षेत्र के मेल्होरा गांव में सुरक्षा बलों को 2 से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. इसके बाद मंगलवार को ऑपरेशन चलाया गया. मंगलवार रात से जारी मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया है. दो लोगों की लाश मिल चुकी है, जबकि तीसरे आतंकी की लाश तलाशी जा रही है.


 


10 दिनों में 11 आतंकी ढेर


पिछले 10 दिनों में 11 आतंकी मार गिराए जा चुके हैं. शोपियां में आज तीन आतंकी मारे गए. इससे पहले कुलगाम के लोअरमुंडा इलाके में हुए मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए थे. उससे पहले कुलगाम जिले के गुदर इलाके में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया था.


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल