बिग बॉस' के इस विजेता ने लॉकडाउन के बीच लिए सात फेरे, घर की छत पर ही कर ली शादी

बिग बॉस 2' के विजेता आशुतोष कौशिक लॉकडाउन के बीच शादी के बंधन में बंध गए हैं। शादी बेहद सादगी से हुई जिसमें दोनों परिवारों के महज चार लोग ही मौजूद थे। आशुतोष ने शादी में खर्च होने वाले पैसे पीएम केयर्स फंड में दे दिए


आशुतोष उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने अलीगढ़ की रहने वालीं अर्पिता से शादी की। शादी की रस्में आशुतोष के नोएडा, सेक्टर 100 में स्थित घर पर हुई। लॉकडाउन से पहले दोनों का रिश्ता तय हो गया था। 26 अप्रैल को शादी की तारीख तय हुई थी। ऐसे में आशुतोष ने शादी की तारीख आगे बढ़ाने की बजाय इसी दिन शादी के बंधन में बंध गए। आशुतोष कौशिक ने अपने फेसबुक अकाउंट से कई वीडियो शेयर किए हैं जिसमें दुल्हा-दुल्हन फेरे लेते नजर आ रहे हैं। इस दौरान जो पंडित आए थे उन्होंने भी मास्क लगा रखा था। वीडियो के बैकग्राउंड में कई लोग कह रहे हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग रखिए।



आशुतोष कौशिक 'एमटीवी रोडीज' जीतने से चर्चा में आए थे। उस वक्त वो टीवी का बड़ा नाम बन गए थे। 'रोडीज' के बाद वो 'बिग बॉस' पहुंचें जहां वो फिर से एक और शो जीतने में कामयाब रहे। दोनों शो के विजेता बने आशुतोष की बड़ी फैन फॉलोइंग हो गई थी।आशुतोष कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं इनमें 'जिला गाजियाबाद', 'शॉर्टकट रोमियो' और 'किस्मत लव पैसा दिल्ली' है। अचानक मिली प्रसिद्धि के बाद आशुतोष का नाम कई विवादों में आया। इससे उनके करियर को नुकसान पहुंचा। कभी उनपर फोटोग्राफर्स से बदतमीजी का आरोप लगा तो कभी कैफे के बाहर झगड़ा करते पाए गए। विवादों की वजह से लोग उनसे कन्नी काटने लगे और वो लाइमालाइट से दूर हो गए। 


 


" alt="" aria-hidden="true" />

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल