रिजर्व बैंक ने सस्ता किया लोन, जानिए होम और कार लोन पर हर महीने कितने की होगी बचत

भारतीय रिजर्व बैंक ने कोरोना संकट के कारण सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए शुक्रवार को कई बड़े ऐलान किए। आरबीआई ने बैंकों को निर्देश दिया कि वह तीन माह तक सभी लोन की ईएमआई न वसूले। वहीं, रेपो रेट के साथ साथ आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट में भी कटौती की है, जिससे कर्ज लेना भी सस्ता हो गया है। पुराने लोन पर आपकी ईएमआई कम हो जाएगी।


आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि मौजूदा और नए कर्ज को सस्ता करने के लिए रेपो रेट में भी 0.75% की कटौती की जिससे यह 5.15% से घटकर 4.40% रह गया है। रिवर्स रेपो दर में 0.90 प्रतिशत की कटौती कर 4 प्रतिशत पर लाया गया है। आरबीआई के इस कदम से नए कर्ज लेने वालों को भी बड़ी राहत मिलेगी। उनको भी कम ब्याज चुकाना होगा। इससे उपभोक्ताओं पर बोझ कम होगा और उसके पास खर्च करने के लिए अधिक पैसे होंगे।


होम लोन पर कितनी कम होगी EMI
यदि आपने 30 लाख रुपये का होम लोन 20 साल के लिए लिया है तो अभी आप 26,992 रुपये की ईएमआई चुकाते हैं। नई दर के बाद आपकी ईएमआई 25,562 रुपये होगी। यानी हर महीने आपके हाथ पर 1420 रुपये बचेंगे। इसी तरह यदि आपने 50 लाख रुपये का होम लोन 20 साल के लिए लिया है। अभी तक आपकी ईमएमआई 44,986 रुपये थी। नई दर से आपकी ईएमआई 42,603 रुपये होगी। इसका मतलब है कि हर महीने 2383 रुपये की बचत होगी। हमने पुरानी ईएमआई की गणना 09 फीसदी ब्याज और नई ईएमआई की गणना 8.25 पर्सेंट की दर से की है। 


कार लोन पर कितनी कम होगी ईएमआई
मान लीजिए आपने  5 लाख रुपये का कार लोन 7 साल के लिए लिया है तो अभी तक आपकी ईएमआई 8,301 रुपये जाती थी। ब्याज दर में कटौती के बाद नई ईएमआई 8,108 रुपये की होगी। इसका मतलब है कि सालाना आपकी बचत 2316 रुपये की होगी। यदि 50 लाख रुपये का कार लोन 5 साल के लिए लिया है तो अभी 21,247 रुपये की ईएमआई बनती है। ब्याज दर घटने के बाद आप हर महीने 20,880 रुपये देंगे। सालाना 4404 रुपये रुपये की बचत होगी। पुरानी ईएमआई की गणना 10% की दर से की गई है और नई ईएमआई की गणना 9.25% की दर से।


बैंकों को करनी होगी कटौती
अभी रिजर्व बैंक की घोषणा के बाद बैकों को ब्याज दरों में कटौती करनी होगी। आपने जिस बैंक से लोन लिया है वहां से आपको कटौती की सूचना मिलेगी। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आरबीआई के फैसले की तारीफ करते हुए कहा कि घटी हुई ब्याज दर का लाभ बैंकों की तरफ से ग्राहकों को जल्द-से-जल्द मिलना चाहिए। 


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल