पटना: कोरोना के बीच शिक्षकों को मिली बड़ी राहत, सरकार देगी दो माह का वेतन, हड़ताली टीचर्स को नहीं मिलेगा...

 


बिहार में पिछले 41 दिनों से राज्य के 4 लाख नियोजित शिक्षक समान वेतन (Salary) की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं.


पटना. विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस (COVID-19) का कहर कुछ इस कदर छाया है कि पूर देश में 14 अप्रैल तर लॉकडाउन (Lockdown) है. इसी बीच बिहार सरकार ने वेतन के इंतजार में बैठे शिक्षकों को कुछ राहत दे दी है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने सभी डीईओ (DEO) और डीपीओ (DPO) को आदेश देते हुए कहा है कि नियोजित और नियमित शिक्षकों को जनवरी और फरवरी माह का वेतन निर्गत किया जाए. साथ ही यह भी आदेश दिया है कि फरवरी माह का वेतन उन्हीं शिक्षकों को दिया जाएगा जो हड़ताल पर नहीं गए और परीक्षा से लेकर मूल्यांकन कार्य में शामिल हुए.
इससे साफ होता है कि हड़ताली नियोजित और नियमित शिक्षकों को सिर्फ जनवरी यानि एक माह का ही वेतन मिलेगा.


'41 दिनों से हड़ताल पर हैं शिक्षक'


बता दें कि पिछले 41 दिनों से राज्य के 4 लाख नियोजित शिक्षक समान वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं. इस बीच शिक्षकों को आर्थिक मार भी झेलनी पड़ रही है. लेकिन फिलहाल एक माह के वेतन से शिक्षकों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी.
'सरकार शिक्षकों को कर रही परेशान'
शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति ने बैठक कर ये फैसला लिया है कि अगर सरकार हड़ताल अवधि के वेतन की कटौती नहीं करती है तो सभी शिक्षक एक दिन का वेतन कोरोना मरीजों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करेंगे. समन्वय समिति के अध्यक्ष ब्रजनंदन शर्मा ने बैठक कर ये बताया कि सरकार शिक्षकों को जान बूझकर परेशान कर रही है जबकि सभी शिक्षक इस महामारी को लेकर भी राज्यभर में जागरूकता अभियान में जुटे हुए हैं.


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल