लॉकडाउन: दिल्ली से पैदल ही घरों के लिए निकले मजदूरों से केजरीवाल की अपील

लॉकडाउन: दिल्ली से पैदल ही घरों के लिए निकले मजदूरों से केजरीवाल की अपील- कहीं न जाएं, हम करेंगे खाने का इंतजाम


नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन और रोजी-रोटी छिनने की वजह से पैदल ही पलायन को मजबूर प्रवासी मजदूरों से अपील की है कि वे कही नहीं जाएं। केजरीवाल ने उनसे गुजारिश की है कि वे अपने घरों को न लौटें, दिल्ली में वे जहां भी हैं वहीं पर उनके खाने-पीने के इंतजाम किए जा रहे हैं। दरअसल, लॉकडाउन की वजह से दिल्ली ही नहीं, देश के तमाम बड़े शहरों से दिहाड़ी मजदूर और गरीब प्रवासी सैकड़ों-हजारों किलोमीटर दूर अपने घरों के लिए पैदल ही निकल गए हैं। उनका कहना है कि भूखे मरने से बेहतर है किसी तरह घर पहुंच जाना।


कहीं नहीं जाएं मजदूर, हो रहा खाने-पीने का इंतजाम: केजरीवाल


दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रवासी मजदूरों से अपील की है कि अगर वे बॉर्डर तक पहुंच गए हो तब भी दिल्ली में लौट आएं, सरकार उनके खाने-पीने का इंतजाम कर रही है। उन्होंने कहा, 'जितने लोग दिल्ली छोड़कर जा रहे हैं यूपी, बिहार, बंगाल, झारखंड वगैरह के, उनसे मेरी हाथ जोड़कर विनती है कि दिल्ली छोड़कर आपको जाने की जरूरत नहीं है। आपके खाने का इंतजाम हम लोग कर रहे हैं। बॉर्डर पर जो लोग पहुंच गए हैं वापस अपने घर आ जाइए। आप लोगों के लिए हम जगह-जगह खाने-पीने का इंतजाम कर रहे हैं। सरकार भी कर रही है, कई सारी संस्थाएं भी कर रही हैं, धार्मिक संस्थाएं, सामाजिक संस्थाएं।'


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल