कोरोना वायरसः यूपी के बरेली में बसों और दीवारों की तरह इन ग़रीबों को भी सैनिटाइज़ कर दिया


कोरोना से बचाव के तमाम तरीक़े व्यक्तिगत स्तर पर भी और सार्वजनिक स्तर पर भी अपनाए जा रहे हैं लेकिन उत्तर प्रदेश के बरेली ज़िले में प्रशासन ने जो तरीक़ा अपनाया है उसे देखकर कोई भी हैरान हो सकता है.


यहां जिस तरीक़े से और जिन केमिकल्स से बसों और अन्य वाहनों को सैनिटाइज़ किया जा रहा है, बाहर से आए लोगों को सैनिटाइज़ करने के लिए भी उन्हीं केमिकल्स के साथ वही तरीक़ा अपनाया गया.


रविवार को बरेली के सैटेलाइट बस स्टैंड इलाक़े में नगर निगम और फ़ायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने दूसरी जगहों से आए बच्चों, महिलाओं और पुरुषों को एक साथ ज़मीन पर बैठाकर उनको फ़ायर ब्रिगेड की पाइपों से नहलाकर सैनिटाइज़ कर दिया.


बताया जा रहा है कि इस पानी में सोडियम हाइपोक्लोराइड जैसा केमिकल भी मिला था जिसे ज़मीन अथवा घरों की सफ़ाई की जाती है


कुछ कर्मचारी इन लोगों से बैठ जाने और मुंह आगे कर लेने की अपील कर रहे हैं ताकि केमिकल मुंह और आंख में न पड़ने पाए. हालांकि इसके बावजूद कई लोगों पर उनके ठीक सामने से ही पानी की बौछार डाली जा रही है.


घटना के बारे में बरेली के चीफ़ फ़ायर ऑफ़िसर चंद्रमोहन शर्मा ने बीबीसी को बताया, "वीडियो हमने देखा है. इसमें जो केमिकल इस्तेमाल होता है वो आँखों और त्वचा के लिए ख़तरनाक होता है. हमने भी वीडियो देखा है. जो भी लोग इसमें शामिल पाए जाएंगे उनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई होगी."


सीएफ़ओ के मुताबिक, रविवार को बरेली में एक व्यक्ति के कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद नगर निगम की स्वास्थ्य विभाग की टीम और फ़ायर ब्रिगेड की टीम ने मुख्य जगहों पर सैनिटाइज़ेशन की शुरुआत की और उसी क्रम में बरेली के मुख्य बस अड्डे यानी सैटेलाइट चौराहे पर ये शुरुआत की गई.


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल