कोरोना -लॉक डाउन के चलते नरेला विधायक विश्वास मैदान मैं

वैश्विक महामारी के चलते सारे विश्व मैं हाहाकार मचा है इससे भारत भी अछूता नहीं रहा ऐसे मैं सम्पूर्ण डेढ़मैं इक्कीस दिन का लॉक डाउन लगा दिया गया है जिससे एक बड़े तबके के सामने रोजी रोटी की  समस्या आ ख़डी है और ऐसे मैं हमारे समाज के जिम्मेदार लोग जनहित मैं सेवा हेतु जुट गए है उन्ही मैं से एक है नरेला विधायक विश्वास सारंग जिन्होंने  राहत कार्य में जुटे कार्यकर्ताओं से चर्चा की। चर्चा के दौरान सोशल डिस्टेन्स का पालन किया गया। दो मीटर की दूरी पर खड़े हुए सभी कार्यकर्ताओं से चर्चा कर लोगों की मदद करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमें लॉक डाउन का पालन करना और कराना है। लॉक डाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये इस बात का ध्यान रखना है। कोई बीमार हो तो उसको दवा पहुंचाना है तथा खाद्य सामग्री लोगों तक पहुंचती रहे यह भी ध्यान रखना है।
 नरेला विधायक विश्वास ने कोरोना से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि बार बार साबुन से हाथ धोने से कोरोना के वायरस खत्म हो जाते हैं। अतः सभी लोगों दिन में कई बार हाथ धोना चाहिए। नरेला विधायक विश्वास सारंग ने लॉकडाउन के चलते क्षेत्र के गरीब और मजदूर लोगों को भोजन के पैकेट और भोजन सामग्री वितरित की। विश्वास सारंग ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे ऐसे लोगों की लिस्ट बनाएं जिनके पास राशनकार्ड नहीं हैं और ऐसे लोगों को राशन सामग्री आवश्यक रूप से प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सामग्री वितरण के समय मास्क और दास्तानों का प्रयोग करें और सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें। साथ ही खुद भी बार बार हाथ धोयें तथा लोगों को भी बार बार हाथ धोने के लिए प्रेरित करें।


नरेला विधायक विश्वास सारंग ने नरेला क्षेत्र में सड़कों पर घूमने वाले गौवंश को घास और भूसे की व्यवस्था करायी। आज उन्होंने स्वयं अपने हाथों से गाय को घास खिलायी।


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल