कोरोना: एक संक्रमित से 168 के चपेट में आने का मंडरा रहा खतरा

दिल्ली से सटे नोएडा के एक संक्रमित व्यक्ति से 168 लोगों पर कोरोना वायरस का खतरा बना हुआ है। इसमें से स्वास्थ्य विभाग 46 लोगों को क्वारंटाइन कर उनकी स्वास्थ्य की जांच कर रहा है। संक्रमित होने वाला व्यक्ति इंग्लैंड के ऑडिटर के संपर्क में आया था और सेक्टर-135 स्थित कंपनी में उच्च पद पर है। नोएडा में अब तक कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले यह सबसे बड़ी संख्या है।


कंपनी के काम के लिए इंग्लैंड का ऑडिटर 14 मार्च से 17 मार्च तक नोएडा के एक होटल में रहा था। यहां कंपनी के 19 अधिकारी और कर्मचारी अपने अपने काम के लिए इससे मिले थे। इसी में कंपनी के मानव संसाधन विभाग में काम करने वाला यह अधिकारी भी था। जो चारों दिन इसके संपर्क में रहा। 17 मार्च को इंग्लैंड से आया ऑडिटर वापस लौट गया। 


इसके बाद कंपनी के काम से संक्रमित व्यक्ति कई स्थानों पर गया और लोगों से मिला। इसमें ज्यादातर लोग कंपनी में काम करने वाले ही थे। रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड के ऑडिटर से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 18 लोग संक्रमित हो चुके हैं।


 


संपर्क में आए लोगों को आइसोलेशन में रखा


गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुराग भार्गव ने बताया कि सभी मरीजों के संपर्क में आए लोगों को अस्पताल, आइसोलेशन, क्वारंटाइन या होम क्वारंटाइन में रखा गया है। इस सभी की निगरानी की जा रही है। सभी से नियमित रूप से डॉक्टर संपर्क में हैं और हर जानकारी ले रहे हैं। लक्षण मिलने पर उनके नमूने जांच लिए लैब में जा रहे हैं। इन लोगों को आइसोलशन वार्ड में रखकर इलाज शुरू किया जा रहा है।


कोरोना से देशभर में अब तक 27 की मौत


कोरोना वायरस की लाख रोकथाम के प्रयास के बावजूद रोज इसका आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। रविवार को भी कई राज्यों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। कोरोना से देशभर में अब तक मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 27 हो गई है जबकि देशभर में कोरोना पॉजिटिव के मामले बढ़कर 1024 हो गए। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को इस बात की जानकारी दी।


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल