कमलनाथ बोले- बारिश और कोविड 19 से दोहरी मार झेल रहे किसान, जल्द ही राहत पैकेज ऐलान करे शिवराज सिंह

कमलनाथ बोले- बारिश और कोविड 19 से दोहरी मार झेल रहे किसान, जल्द ही राहत पैकेज ऐलान करे शिवराज सिंह
भोपाल: कोविड 19 से बचाव के लिए केंद्र सरकार ने पूरे देश में 21 तक लॉक डाउन करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही सरकार ने देशवासियों से अपील की है कि कोई भी घर से बाहर न निकलें। वहीं, राज्य की सरकार भी लगातार अपने राज्य के लोगों के लिए राहत और बचाव कार्य कर रही है। इसी बीच पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह को ट्वीट कर ग़रीब, दिहाड़ी मज़दूर व रोज़ कमाकर अपना जीवन यापन करने वालों के लिए की राहत पैकेज की मांग की है।


कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि प्रदेश के कई हिस्सों में अचानक हुई बारिश व आंधी से किसान भाइयों की फ़सलो को काफ़ी नुक़सान हुआ है। यह उन पर दोहरी मार है। मैं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मांग करता हूँ कि संकट के इस दौर में किसान भाइयों के हित में तत्काल आवश्यक निर्णय ले व उनकी हरसंभव मदद करें।


प्रदेश के कई हिस्सों में अचानक हुई बारिश व आंधी से किसान भाइयों की फ़सलो को काफ़ी नुक़सान हुआ है।
यह उन पर दोहरी मार है।


मैं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से माँग करता हूँ कि संकट के इस दौर में किसान भाइयों के हित में तत्काल आवश्यक निर्णय ले व उनकी हरसंभव मदद करे।


 


गौरतलब कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बीते दिनों प्रदेशवासियों के लिए लॉक डाउन के दौरान राहत देने वाली घोषणाएं की थी।
सरकार की बड़ी घोषणा
- बीपीएल परिवारों को एक माह का नि:शुल्क राशन दिया जाएगा।
- प्रदेश के 46 लाख पेंशनर्स को 2 माह का एडवांस 1200 रुपए भुगतान किया जाएगा।
- संनिर्माण कर्मकार मंडल के अंतर्गत मजदूरों को एक हज़ार रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराई जायेगी।
- जनजातियों परिवारों के खातों में 2 माह की एडवांस राशि ₹2000 भेजी जाएगी।
- कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वालों का सरकारी हॉस्पिटल में मेडिकल कॉलेज,चिन्हित प्राइवेट हॉस्पिटल में निशुल्क इलाज किया जाएगा।
- प्राइवेट अस्पतालों को आयुष्मान भारत योजना में निर्धारित दरों के हिसाब से भुगतान किया जायेगा।
- सीएम ने पुलिस,डॉक्टर,नर्स और पत्रकार साथियों का अभिनंदन किया।
-किसानों और कृषि के लिए हार्वेस्टर आने से रोका नहीं जाएगा। हार्वेस्टर के ड्राइवर की जांच होगी।
- रैन बसेरो में, असहाय और गरीब लोगों के बीच खाने के पैकेट बांटे जाएंगे।
- गेहूं के उपार्जन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। किसान का गेहूं खरीदा जायेगा।
- ग्राम पंचायतों में पंच परमेश्वर योजना की प्रशासनिक मद की राशि से भोजन और आश्रय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
- स्कूल बंद होने के कारण मध्यान्ह भोजन योजना का जो खाद्यान रिलीज हुआ है, उसे अब पीडीएस अंतर्गत राशन दुकानों को उपलब्ध कराया जाएगा।


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल