गाड़ी लेकर बाहर निकले तो खैर नहीं, जबलपुर एसपी दी चेतावनी: वीडियो में देखिए क्या है वजह

जबलपुर। सोमवार को दोपहर 3 बजे पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर में संभागायुक्त रविन्द्र कुमार मिश्रा, एवं पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन, जबलपुर भवगत सिंह चौहान के द्वारा मीटिंग ली गयी । मीटिंग में पुलिस उप महानिरीक्षक मनोहर वर्मा , कलेक्टर जबलपुर भरत यादव, पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के अलावा जिले मे पदस्थ प्रशासनिक एवं पुलिस के राजपत्रित अधिकारी तथा स्वास्थ विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।बैठक में कोरोना वायरस के संक्रमण को प्रभावी ढंग से पूरी तरह से रोकने और जन समुदाय के व्यापक हितों एवं जन जीवन की सुरक्षा के लिये निर्णय लिया गया कि शहर में निजी दुपहिया और चार पहिया वाहनों के आवागमन पर दिनाॅक 30-3-2020 की रात्रि 10 बजे से पूर्ण रोक रहेगी। अब बाजार से सामाग्री लाने हेतु निजी वाहनों को उपयोग नहीं किया जा सकेगा। केवल कोराना वायरस की रोकथाम के लिये शासकीय प्रयोजन से उपयोग आने वाले वाहन, एवं जन स्वास्थ के लिये उपयोग मे आने वाले वाहन तथा आवश्यक सेवायें जैसे स्वास्थ, रेल्वे, बैंक, नगर निगम, एम.पी.ई.बी. मीडिया से जुड़े एवं प्राईवेट सिक्योरिटी गार्ड आदि को टू व्हीलर में 1 तथा फोर व्हीलर में ड्राईवर के अलावा 1 को ही छूट मिलेगी। विशेष परिस्थिति में यदि कोई घर के बीमार सदस्य को अस्पताल लेकर जा रहा है तो जाने दिया जायेगा।


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल