एक हफ्ते में तीन गुना बढ़े कोरोना के मरीज, लॉकडाउन में भी नहीं थम रही रफ्तार

देश में लॉकडाउन के बाद भी कोरोना की रफ्तार घटने की बजाय बढ़ती जा रही है। शुक्रवार सुबह 9.30 बजे से शनिवार शाम 5.45 के बीच इसके 194 नए मामले सामने आए। पिछले एक सप्ताह के आंकड़े देखें तो सात दिनों में संक्रमण सवा तीन गुना बढ़ गया है।


कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 918 हो गई है। इसमें से 79 मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले शनिवार तक संक्रमण के कुल 283 मामले आए थे। इस लिहाज से एक सप्ताह में कोरोना के मामलों की संख्या सवा तीन गुना बढी है।


स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि महामारी के इलाज के लिए देशभर में डॉक्टरों को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जा रही है। डॉक्टर जरूरत पड़ने पर एम्स के डॉक्टर से वीडियो कॉल पर मदद ले सकता है। एम्स में इसके लिए सेंटर बन रहा है। आईसीएमआर के वरिष्ठ अधिकारी रमन गंगाखेड़कर ने कहा कि फिलहाल कोरोना की कुछ वैक्सीन का जानवरों पर परीक्षण किया जा रहा है।


 


स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि सरकार उन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रही है जहां इस बीमारी के अत्यधिक मामले सामने आए हैं। साथ ही राज्यों के साथ, संक्रमित व्यक्तियों के संपर्कों का पता लगाने, सामुदायिक निगरानी और इस बीमारी की रोकथाम की रणनीति के कड़ाई से कार्यान्वयन के लिए काम किया जा रहा है।


तेलंगाना और केरल में कोरोना से पहली मौत


तेलंगाना में शनिवार को कोरोना वायरस से पहली मौत हुई है। वहीं, तेलंगाना में महज एक दिन के अंदर कोविड-19 के 14 नए मामले आने के बाद यहां राज्य सरकार ने शनिवार को कोरोना वायरस की रोकथाम के उपायों को तेज कर दिया है। राज्य सरकार ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के कई क्षेत्रों को 'रेड जोन' घोषित किया है। 'रेड जोन' में सभी लोगों को 14 दिनों तक घर के अंदर रहने के लिए कहा गया है।


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल