छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव एक और मरीज मिला, प्रदेश का आठवां मामला


रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Coronavirus In Chhattisgarh) कोविड-19 (COVID-19) का एक और मरीज सोमवार को मिला। इस तरह राज्‍य में अब तक काेरोना पॉजिटव के 8 मरीज सामने आ चुके हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित 26 वर्षीय युवक कोरबा का रहने वाला है, जोकि लंदन से लौटा था। जिसके बाद उसे क्वॉरेंटाइन में रखा गया।


इस दौरान युवक में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण उभरने पर टेस्ट कराया गया, जिसका नतीजा पॉज़िटिव आया है। मरीज को मंगलवार को एम्स में एडमिट कराया जाएगा। प्रदेश में अब तक मिले कोरोना संक्रमित 8 मरीजों में रायपुर में 4, भिलाई, बिलासपुर, कोरबा और राजनांदगाव में एक-एक शामिल हैं। अब तक मिले आठ पॉजिटिव मरीजों में लंदन (London) से लौटने वालों की संख्या 4 हो चुकी है।


पत्रिका की पड़ताल में सामने आया कि शुरुआत में जिन 11 देशों को कोरोना प्रभावित घोषित किया गया, उनमें यूके (लंदन) नहीं था। हालांकि एक दिन के लिए यूके (लंदन) इस सूची में शामिल जरूर किया गया। मगर 24 घंटे के अंदर फिर उसे बाहर कर दिया गया।




 

Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल