वीडी शर्मा की ताजपोशी:अनुशासन का आयोजन


हाल ही में वीडी शर्मा को मध्यप्रदेश बीजेपी का नया अध्यक्ष बनाया गया है, जिनका पदभार ग्रहण समारोह भोपाल के बीजेपी कार्यालय में रखा गया था। इस आयोजन में बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं के साथ-साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। यहां मैंने एक बात महसूस की कि इतनी संख्या में लोग होने के बावजूद भी पूरी तरह अनुशासन था। स्वागत से लेकर नास्ता चाय करने तक में सभी लोगों ने अनुशासन बरता। शायद वीडी शर्मा के अध्यक्ष बनाए जाने से कई लोग नाराज रहे हों लेकिन मंच पर या परिसर में किसी भी प्रकार की कोई अनुशासहीनता देखने को नहीं मिली। सभी नेताओं ने बारी-बारी से नव नियुक्त अध्यक्ष का फूल-मालाओं से स्वागत किया और स्वागत करने में अपनी बारी का इंतजार करते रहे। बहुत समय बाद मुझे किसी राजनीतिक पार्टी के आयोजन में ऐसी सादगी और अनुशासन देखने को मिला। जिस व्यक्तित्व और सरल स्वभाव के वीडी शर्मा हैं उनका पदभार ग्रहण भी उसी प्रकार का रहा। यह बात भी सच है कि वीडी शर्मा आरएसएस से जुड़े रहे हैं और शाखाओं में अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाता है। उनकी यात्रा में अनुशासन महत्वपूर्ण होता है। वाकई में सरल, सहज व्यक्ति का आयोजन गरिमामयपूर्ण रहा। यही आयोजन किसी अन्य पार्टी को होता तो भारी भीड़ के चलते पूरा का पूरा आयोजन निश्चित रूप से तहस-नहस हो जाता, लेकिन बीजेपी अपने जिस कार्य के लिए जानी जाती है, उसका पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने परिचय दिया। मंच में भी सभी वरिष्ठ नेताओं ने अपनी गरिमा का पूरा ध्यान रखा। यही कारण रहा होगा कि समारोह में अनुशासन को प्राथमिकता में रखा। 
आने वाले समय में मध्य प्रदेश बीजेपी के नव नियुक्त अध्यक्ष वीडी शर्मा के सामने चुनौतियां भी हैं और उपलब्धियां भी हैं। वीडी शर्मा की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब प्रदेश की कमलनाथ सरकार नाजुक दौर से गुजर रही है। सरकार में बाहरी रूप में और अंदरूनी रूप में बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस की गुटबाजी चरम पर है। ऐसे हालात में वीडी भाई को कांग्रेस के किले में भेद करने का अवसर भी मिलेगा। आने वाले समय में प्रदेश में दो विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव होने वाले हैं। इन चुनावों में बीजेपी को जिताना वीडी शर्मा के लिए बड़ी चुनौती होगी। निश्चित रूप से आने वाले चुनाव वीडी शर्मा की अग्नि परीक्षा होगी। यदि ये चुनाव बीजेपी जीतती है तो वीडी शर्मा के कद और कामयाबियों पर मुहर होगी। 
वीडी शर्मा पहली बार खजुराहो से पार्टी के टिकट पर सांसद चुने गए हैं। वीडी शर्मा को राष्ट्रीय स्वयं संघ का काफी करीबी माना जाता है। वीडी शर्मा की संगठन पर काफी मजबूत पकड़ मानी जाती है। भारतीय जनता पार्टी के यूथ विंग युवा मोर्चा में वीडी शर्मा लंबे समय तक सक्रिय रहे हैं। वीडी शर्मा की नियुक्तिी के बाद युवाओं को आगे बढ़ाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। क्योंरकि वीडी शर्मा को युवाओं में काफी पहुंच है। उन्होंने युवाओं के साथ काम किया है। उनकी नियुक्ति युवाओं में नया जोश भरेगी। एकजुटता का परिचय देगी। अब देखना होगा कि आने वाले समय में पार्टी की मजबूती और एकजुटता में वीडी शर्मा किस तरह से काम करते हैं और बीजेपी को मजबूत करने में अपनी प्रतिभा का परिचय देंगे।


Popular posts from this blog

शुजालपुर *कुर्सी तोड़ टी.आई रतन लाल परमार ऐसा काम ना करो ईमानदार एस.पी को बदनाम ना करो*

ट्रांसफर नीति पर अपने ही नियम तोड़ रहा एनएचएम ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन किए कम्नूटी हेल्थ ऑफिसर के ट्रांसफर

फल ठेले बाले ने नपा सीएमओ पर बरसाए थप्पड़, कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा वीडियो वायरल